Advertisements
Advertisements
प्रश्न
कविता के आधार पर भोर के गीत गुनगुनाने के अवसर लिखो:
- ____________
- ____________
- ____________
- ____________
लघु उत्तरीय
उत्तर
कविता के आधार पर "भोर के गीत गुनगुनाने के अवसर" निम्नलिखित हो सकते हैं:
- जीवन के अंधेरे क्षणों में: जब जीवन में कठिनाइयाँ और समस्याएँ आएँ, तब सकारात्मक सोच बनाए रखने के लिए भोर के गीत गुनगुनाना चाहिए।
- सफलता के प्रति प्रेरित होने के लिए: जब मन में निराशा हो और लक्ष्य दूर लगे, उस समय गीत गाकर आत्मविश्वास जगाया जा सकता है।
- अंधकार को दूर करने के लिए: जब चारों ओर निराशा और अंधेरा छा जाए, तब आशा और रोशनी लाने के लिए गीत गाना चाहिए।
- साथी को प्रोत्साहित करने के लिए: जब किसी प्रियजन को मदद या प्रेरणा की जरूरत हो, तब भोर के गीत गुनगुनाकर उन्हें हिम्मत और खुशी दी जा सकती है।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?