Advertisements
Advertisements
प्रश्न
कविता में बादल को ‘भोला’ कहा गया है। इसके अलावा बादलों के लिए और कौन-कौन से शब्दों का इस्तेमाल किया गया है? नीचे लिखा अधूरा शब्द को पूरा करो।
म______
उत्तर
मतवाले
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
कभी-कभी ज़िद्दी बन करके
बाढ़ नदी-नालों में लाते
बादल नदी-नालों में बाढ़ कैसे लाते होंगे?
नहीं किसी की सुनते कुछ भी
ढोलक-ढोल बजाते बादल
बादल ढोल कैसे बजाते होंगे?
कुछ तो लगते हैं तूफ़ानी
कुछ रह-रह करते शैतानी
बादल कैसी शैतानियाँ करते होंगे?
साल के किन-किन महीनों में ज़्यादा बादल छाते हैं?
कविता में 'काले' बादलों की बात की गई है। क्या बादल सचमुच काले होते हैं?
तरह-तरह के बादलों के चित्र बनाओ।
काले-काले डरावने | गुब्बारे-से गालों वाले |
हल्के-फुल्के सुहाने | |
कविता में बादल को ‘भोला’ कहा गया है। इसके अलावा बादलों के लिए और कौन-कौन से शब्दों का इस्तेमाल किया गया है? नीचे लिखा अधूरा शब्द को पूरा करो।
ज़ि______
कविता में बादल को ‘भोला’ कहा गया है। इसके अलावा बादलों के लिए और कौन-कौन से शब्दों का इस्तेमाल किया गया है? नीचे लिखा अधूरा शब्द को पूरा करो।
शै______
कविता में बादल को ‘भोला’ कहा गया है। इसके अलावा बादलों के लिए और कौन-कौन से शब्दों का इस्तेमाल किया गया है? नीचे लिखा अधूरा शब्द को पूरा करो।
तू______
बादलों की तरह पेड़ भी अलग-अलग आकार के होते हैं। कोई बरगद-सा फैला हुआ और कोई नारियल के पेड़ जैसा ऊँचा और सीधा।
अपने आसपास अलग-अलग तरह के पेड़ देखो। तुम्हें उनमें कौन-कौन से आकार दिखाई देते हैं? सब मिलकर पेड़ों पर एक कविता भी तैयार करो।