Advertisements
Advertisements
प्रश्न
क्या आपने अपने क्षेत्र में जल-प्रदूषण देखा है? इसे नियंत्रित करने के कौन-से उपाय हैं?
उत्तर
हाँ, हमारे क्षेत्र में जल प्रदूषित है। जल के प्रदूषित होने की जाँच भी हम स्वयं ही कर सकते हैं। इसके लिए हम स्थानीय जल-स्रोतों का निरीक्षण कर सकते हैं जैसे कि नदी, झील, हौद, तालाब आदि का पानी अप्रदूषित या आंशिक प्रदूषित या सामान्य प्रदूषित अथवा बुरी तरह प्रदूषित है। जल को देखकर या उसकी pH जाँचकर इसे देखा जा सकता है। निकट के शहरी या औद्योगिक स्थल, जहाँ से प्रदूषण उत्पन्न होता है, के नाम का प्रलेख करके इसकी सूचना सरकार द्वारा प्रदूषण-मापन के लिए। गठित ‘प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय को दी जा सकती है तथा समुचित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकती है। हम इसे मीडिया को भी बता सकते हैं। जल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हमें नदी, तालाब, जलधारा या जलाशय में घरेलू अथवा औद्योगिक अपशिष्ट को सीधे नहीं डालना चाहिए। बगीचों में रासायनिक उर्वरकों के स्थान पर कम्पोस्ट का प्रयोग करना चाहिए। डी.डी.टी., मैलाथिऑन आदि कीटनाशी के प्रयोग से बचना चाहिए तथा यथासंभव नीम की सूखी पत्तियों का प्रयोग कीटनाशी के रूप में करना चाहिए। घरेलू पानी टंकी में पोटैशियम परमैंगनेट (KMnO,) के कुछ क्रिस्टल अथवा ब्लीचिंग पाउडर की थोड़ी मात्रा डालनी चाहिए।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्नलिखित में से सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन-सी है?
निम्नलिखित में से कौन-सा रोग जलजन्य है?
निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल वर्षा का एक कारण है?
प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारक उत्तरदायी हैं
प्रदूषण और प्रदूषकों में क्या भेद है?
वायु प्रदूषण के प्रमुख स्रोतों का वर्णन कीजिए।
मानव स्वास्थ्य पर वायु प्रदूषण के क्या प्रभाव पड़ते हैं?
भारत में जल प्रदूषण की प्रकृति का वर्णन कीजिए।
पर्यावरणीय रसायन शास्त्र को परिभाषित कीजिए।
जल-प्रदूषण के मुख्य कारण क्या हैं? समझाइए।