Advertisements
Advertisements
प्रश्न
क्या होगा बताओ जब जमीन में निरंतर एक ही प्रकार की फसलें उगाई।
लघु उत्तरीय
उत्तर
अगर जमीन में एक ही फसल बार-बार उगाई जाए तो जमीन की उर्वरता खत्म हो जाती है और पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं। इसी वजह से फसल चक्र एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, ताकि मिट्टी की उर्वरता बनी रहे और पोषक तत्वों की हानि न हो। उदाहरण के लिए, गेहूं की खेती के बाद जमीन की उर्वरता कम हो जाती है और इसलिए इसकी कटाई के बाद मूंगफली, मूंग आदि फलीदार फसलें उगाई जाती हैं। ये फलीदार फसलें मिट्टी की उर्वरता को बहाल करती हैं।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?