Advertisements
Advertisements
प्रश्न
क्या होता है जब एक टुकड़ा
- जिंक धातु का कॉपर सल्फेट विलयन में डाला जाता है।
- ऐलुमिनियम धातु का तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डाला में जाता है।
- सिल्वर धातु का कॉपर सल्फेट विलयन में डाला जाता है।
यदि अभिक्रिया संपन्न होती तो संतुलित रासायनिक समीकरण भी लिखिए।
उत्तर
- धातु जस्ता तनु सल्फ्यूरिक एसिड (H2SO4) के साथ H2 गैस के रूप में प्रतिक्रिया करने पर हाइड्रोजन घटक को विस्थापित करता है जो विकसित होता है -
`"Zn"("s") + "H"_2"SO"_2("aq") -> "ZnSO"_4("aq") + "H"_2("g")` - अमोनिया और हाइड्रोजन क्लोराइड गैस। जब अमोनिया और हाइड्रोजन क्लोराइड गैस के वाष्प को मिलाया जाता है, तो बनने वाला यौगिक अमोनियम क्लोराइड होता है। यह सफेद ठोस होता है।
`"NH"_3("g") + "HCl"("g") -> "NH"_4"Cl"("s")` - कॉपर सिल्वर नाइट्रेट के जलीय विलयन से सिल्वर को विस्थापित कर देता है। `"Cu"("s") + 2"AgNO"_3("aq") -> "Cu"("NO"_3)_2("aq") + 2"Ag"("s")`
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्न अभिक्रिया के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए एवं अभिक्रिया का प्रकार बताइए।
\[\ce{{हाइड्रोजन (g)} + {क्लोरीन (g)} -> {हाइड्रोजन क्लोराइड (g)}}\]
ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया का क्या अर्थ है? उदाहरण दीजिए।
श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया क्यों कहते हैं? वर्णन कीजिए।
निम्नलिखित में से कौन-से भौतिक तथा कौन-से रासायनिक परिवर्तन है?
द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (एल. पी. जी.) का दहन
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से प्रत्येक के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए तथा इन्हें वर्गीकृत भी कीजिए।
हाइड्रोजन सल्फाइड गैस, ऑक्सीजन गैस से अभिक्रिया कर ठोस सल्फर तथा जल देती है।
निम्नलिखित रासायनिक समीकरण को संतुलित कीजिए तथा रासायनिक अभिक्रिया के प्रकार को पहचानिए।
`"Na"("s") + "S"("s") overset("(संगलन)")(->) "Na"_2"S"("s")`
निम्नलिखित गैसों के अभिलाक्षणिक परिक्षण दीजिए।
- CO2
- SO2
- O2
- H2
क्या होता है जब दानेदार जिंक को (a) H2SO4, (b) HCl, (c) HNO3, (d) NaCl तथा (e) NaOH के तनु विलयनों के साथ अभिकृत किया जाता है। यदि अभिक्रिया संपन्न होती हो तो रासायनिक समीकरण भी लिखिए।
सोडियम सल्फाइट के जलीय विलयन में एक बूंद बेरियम क्लोराइड को मिलाने पर श्वेत अवक्षेप प्राप्त होता है
- संबंधित अभिक्रिया की संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए।
- इस अवक्षेपण अभिक्रिया को अन्य कौन-सा नाम दिया जा सकता है?
- अभिक्रिया मिश्रण में तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल मिलाने पर श्वेत अवक्षेप विलुप्त हो जाता है। क्यों?
आपको कॉपर तथा ऐलुमिनियम से बने दो पात्र दिए गए है। आपको तनु HCl, तनु HNO3, ZnCl2 के विलयन तथा H2O भी दिए गए है। इनमें से किस पात्र में इन विलयनों को रखा जा सकता है?