Advertisements
Advertisements
प्रश्न
क्या किसी ने उसे लुंगी बनाकर या साफा बनाकर पहना? दुपट्टे को और कैसे-कैसे पहना?
उत्तर
हाँ, हमने दुपट्टे को लुंगी की तरह और साफा की तरह पहना। कुछ ने इसे साड़ी की तरह पहना, तो कुछ ने इसे धोती की तरह पहना।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
साज़िदा का दुपट्टा कैसे बन होगा?
तुम भी एक दुपट्टा या कोई थोड़ा लंबा बिना सिला कपड़ा लो। उसे अलग-अलग तरह से पहन कर देखो, कितनी तरह से पहन पाए?
अपने घर में कोई छः कपड़े देखो। तुमने कपड़ों में क्या-क्या अंतर पाया- जैसे छूने में, रंग में डिज़ाइन में?
किसी मोटे कपड़े या बोरी को ध्यान से देखो। क्या तुम्हें खड़े और लेटे धागे दिखाई दिए? किसी भी कपड़े को नज़दीक से देखोगे तो तुम्हें ऐसी ही बनावट दिखाई देगी।
- दो अलग-अलग रंग के कागज़ लो।
- एक कागज़ पर खड़ी लकीरें खींचे और दूसरे पर लेटी।
- दोनों कागज़ों पर खींची गई लकीरों को काटो। ध्यान रहे, पट्टियाँ अलग न हो जाएँ।
- दोनों कागज़ों को एक-दूसरे के ऊपर रखकर उनके दो किनारो (जिन्हें चित्र में रंग से दिखाया गया है) आपस में जोड़ दो।
- अब कटी हुई पट्टियों को एक-दूसरे के साथ बुनकर मैट बनाओ।
- इसके किनारे पर एक कागज़ का बॉर्डर या टेप चिपका दो, जिससे वः खुले नहीं।
तुमने 'पौधों की परी' पाठ में कपड़ों पर बने फूल-पत्तियों के डिज़ाइन देखे। कटी हुई सब्ज़ियों की मदद से तुम भी कुछ डिज़ाइन बनाओ।
गोभी के फूल या, भिंडी को बीच से काटो। उन पर गीले रंग लगाकर कागज़ या कपड़े पर ठप्पे लगाकर अपनी पसंद के डिज़ाइन बनाओ।