Advertisements
Advertisements
प्रश्न
क्या तुम्हारे परिवार में किसी की कोई खास आदत है, जैसे - जोर से हँसना, खुश होने पर गाना आदि - उनकी तरह करके दिखाओ।
उत्तर
हाँ, मेरे एक अंकल बहुत जोर से हंसते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
तुम्हारे परिवार में कौन-कौन हैं? उनका नाम और उनका तुमसे क्या रिश्ता है, लिखो।
नाम | तुमसे रिश्ता |
तुम्हें घर में प्यार से किस नाम से बुलाते हैं? तुम अपने घर के लोगों को किस-किस तरह से बुलाते हो?
यहाँ कुछ लोगों के चित्र बने हैं। इनमें दो लोग बिल्कुल एक जैसे दिखते हैं। इनका आपस में क्या रिश्ता हो सकता है?
तुम्हारी कौन-सी बात परिवार में किसी से मिलती-जुलती है- जैसे तुम्हारी आवाज़, तुम्हारी आँखें, तुम्हारे बाल, तुम्हारी चाल? किससे और कैसे?
वकील का काम में तुम क्या मदद करते हो?
जब मैं दुःखी होती हूँ, तब मैं ______ के पास जाती हूँ।
जब मैं पुराने दिनों के बारे में जानना चाहती हूँ, तब मैं ______ के पास जाती हूँ।
जब मैं अपनी कुछ राज़ की बात बताना चाहती हूँ, तब मैं ______ के पास जाती हूँ।
जब मुझसे कोई गलती हो जाती है तो मैं ______ के पास जाती हूँ।
क्या तुम्हारी परिवार के अपने कुछ रिवाज़ हैं? कौन-कौन से?