Advertisements
Advertisements
प्रश्न
क्या तुम्हें कभी ऐसा लगा -
एक महीने का नाम बताओ जब तुम आसानी से नंगे पैर घूम सकते हो।
एक पंक्ति में उत्तर
उत्तर
जुलाई के महीने में हम आसानी से नंगे पैर घूम सकते हैं।
shaalaa.com
मज़ेदार दिन
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
नीचे दी हुई सूची में से कुछ महीनों के नाम गायब हैं। उन महीनों के नाम भरो -
जनवरी, फरवरी, ______, अप्रैल, ______, जून, ______, अगस्त, सितंबर, अक्तूबर, ______, दिसंबर
तुम्हारी गर्मी की छुट्टियाँ कितने दिनों की होती हैं?
परसों कौन-सा दिन होगा?
परसों कौन-सा दिन था?
तालिका भरो।
मुझे सबसे ज़्यादा क्या पसंद है | यह किन महीनों में आता है |
फल ______ | ______ |
सब्ज़ी ______ | ______ |
फूल ______ | ______ |
किसी त्योहार का चित्र बनाओ।
कैलेंडर देखो और बताओ -
- किन महीनों में 30 दिन होते हैं?
- कितने महीनों में 31 दिन होते हैं?
- फरवरी में कितने दिन हैं?
- सबसे छोटा महीना कौन-सा है?
- मई और जून में मिलाकर कुल कितने दिन होते हैं?
- इस बार जुलाई में कितने रविवार हैं?
- इस बार तुम्हारा जन्मदिन किस दिन पड़ेगा?
क्या तुमने कभी बहुत दिनों तक बारिश होते देखी है?
तुम्हारे इलाके में ज़्यादा गर्मी के महीने कौन-से होते हैं?
तुम्हारे इलाके में ज़्यादा ठंडे महीने कौन-से होते हैं?