Advertisements
Advertisements
प्रश्न
क्या तुमने किसी को पेड़ों की देखभाल करते देखा है? किसको?
उत्तर
हाँ, पाँच लोग पार्क में पेड़ों की देखभाल कर रहे हैं। वे माली के रूप में कार्यरत हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
क्या तुम्हारे घर के आस-पास किसी मैदान या स्कूल के रास्ते में, कोई ऐसी जगह है जहाँ पेड़ लगाए गए हैं?
क्यों उनमें से किसी पेड़ पर फल लगते हैं? उन्हें कौन खाता है?
ललिता को लगता है कि उसके स्कूल की दीवार के साथ उगे हुए छोटे-छोटे पौधे और घास किसी ने लगाए नहीं हैं। क्या तुम भी किसी ऐसी जगह के बारे में जानते हो जहाँ घास, छोटे-छोटे पौधे और पेड़ अपने-आप ही उग गए हों?
तुम्हें यह क्यों लगता है कि ये पौधे अपने-आप उग रहे हैं?
तुम्हें याद है न, उस गाँव के बुज़ुर्गों की बातें?
इस साल एक और नए पेड़ से दोस्ती करो। अपने दोस्त पेड़ों को क्या तुमने साल भर में मौसम के साथ बदलते देखा है?
किसी एक पेड़ के बारे में लिखो-
- क्या उस पर फूल आते हैं?
- फूल क्या साल भर रहते हैं?
- पत्तियाँ किस महीने में झड़ती हैं?
- क्या उस पर फल लगते हैं?
- फल किन-किन महीनों में लगते हैं?
- क्या तुमने कभी ये फल खाए हैं?
शांति के दादाजी ने बताया कि जब वे छोटे थे तब बहुत-सी चिड़िया, मैना आदि दिखाई देती थीं। क्या तुम अंदाज़ा लगा सकते हो कि इन पक्षियों की संख्या कम क्यों हो गई है? कोई दो कारण लिखो।
तुम्हारे इलाके में कौन-से पेड़ ज़्यादा पाए जाते हैं? दो के नाम बताओ।
अपने बड़ों से पता करो कि क्या इन पेड़ों की कोई खास बात है?