Advertisements
Advertisements
प्रश्न
क्यों अल्पकालीन सीमान्त लागत वक्र औसत परिवर्ती लागत वक्र को काटता है, औसत परिवर्ती लागत वक्र के न्यूनतम बिन्दु पर?
संक्षेप में उत्तर
उत्तर
- जब तक औसत लागत घटता है तो सीमान्त लागत औसत लागत से कम होता है।
- जब औसत लागत बढ़ता है तो सीमान्त लागत औसत लागत से अधिक होता है।
- अतः औसत लागत और सीमान्त लागत तभी बराबर हो सकते हैं, जब औसत लागत स्थिर हो जो उसके न्यूनतम बिंदु पर होता है।
shaalaa.com
अल्पकाल तथा दीर्घकाल
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?