Advertisements
Advertisements
प्रश्न
लेखक जिस रास्ते से यात्रा कर रहा था वहाँ के किलों को परित्यक्त क्यों कहा गया है?
उत्तर
लेखक जिस रास्ते से यात्रा कर रहा था, वहाँ किले बने थे। इन किलों में कभी चीनी सेना रहती थी। आज ये किले देखभाल के अभाव में गिरने लगे हैं। कुछ किसानों ने आकर यहाँ बसेरा बना लिया है। इसलिए इन्हें परित्यक्त कहा है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
'लेकिन औरत जात पर सींग चलाना मना है, यह भूल जाते हो।'-हीरा के इस कथन के माध्यम से स्त्री के प्रति प्रेमचंद के दृष्टिकोण को स्पष्ट कीजिए।
सहनशीलता के मामले में गाय और कुत्ता गधे से किस तरह भिन्न हैं?
दढ़ियल ने जब बैलों के कूल्हे में अँगुली से गोदा तो उन्होंने अपने अंतर्ज्ञान से क्या जान लिया?
हीरा और मोती अपने मालिक झूरी के साथ किस तरह का भाव रखते थे?
तिब्बत में यात्रियों के लिए कौन-सी अच्छी बातें हैं?
किस घटना ने सालिम अली के जीवन की दिशा को बदल दिया और उन्हें पक्षी प्रेमी बना दिया?
सालिम अली के इस सफ़र को अंतहीन क्यों कहा गया है?
तहमीना कौन थीं? उन्होंने सालिम अली की किस तरह मदद की?
फ्रीडा कौन थी? उसने लॉरेंस के बारे में क्या-क्या बताया?
अंग्रेज़ों को मैना पर अपना क्रोध उतारने का अवसर मिल गया?