हिंदी

लक्ष्मी को 27 किलो आलू बेचने थे। तीन आदमियों ने बराबर-बराबर मात्रा में ख़रीदे। हर आदमी ने ______ किलो आलू ख़रीदे। - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

लक्ष्मी को 27 किलो आलू बेचने थे। तीन आदमियों ने बराबर-बराबर मात्रा में ख़रीदे। हर आदमी ने ______ किलो आलू ख़रीदे।

विकल्प

  • 9 किलो

  • 10 किलो

  • 12 किलो

  • 13 किलो

MCQ

उत्तर

प्रत्येक व्यक्ति ने 9 किलो आलू खरीदा। 

27 किलो आलू को 3 आदमियों में बराबर बाँटना है -

27 ÷ 3 = 9 

shaalaa.com
कैसे-कैसे बाँटे?
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 12: कैसे-कैसे बाँटे? - चलो कुछ काम करें [पृष्ठ १७०]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Math - Magic [Hindi] Class 3
अध्याय 12 कैसे-कैसे बाँटे?
चलो कुछ काम करें | Q 9. | पृष्ठ १७०

संबंधित प्रश्न

वे ______ समूहों में बँटे हैं।


हर समूह में ______ रेशम के कीड़े है। 


वे ______ समूहों में बँटे हैं।


माँ चिड़िया ने हर छोटी चिड़िया को 1 दाना दिया।

उसके बाद माँ चिड़िया ने हर छोटी चिड़िया को एक दाना दिया।

अब हर छोटी चिड़िया के पास 2 दाने है। और कितने दाने बचे हुए है?


पाँच दोस्तों को 100 रूपए मिले। अगर वे इसे बराबर-बराबर भाग में बाँटते हैं तो उनमे से हरेक को कितना मिलेगा?


हरी प्रसाद के पास 30 मीटर लंबी रस्सी है।

वह इसे अपने तीन बच्चों में इतना बराबर-बराबर बाँटना चाहता है।

हर बच्चे को ______ मीटर लंबी रस्सी मिलेगी।


यहाँ पर 21 मोमबत्तियाँ है। उन्हें 3 बक्सों में बराबर-बराबर रखना है। हर बक्से में कितनी मोमबत्तियाँ होगी?

 ______ ÷ ______ = ______


एक मेंढक एक बार में 2 कदम कूदता है।
एक गिलहरी 3 कदम कूदती है।
एक खरगोश 5 कदम कूदता है।
एक घोडा 15 कदम कूदता है।
एक कंगारू 30 कदम कूदता है। 

कितनी कूद लगाकर गिलहरी 27 पर पहुँच जाएगी?


एक मेंढक एक बार में 2 कदम कूदता है।
एक गिलहरी 3 कदम कूदती है।
एक खरगोश 5 कदम कूदता है।
एक घोडा 15 कदम कूदता है।
एक कंगारू 30 कदम कूदता है। 

खरगोश की कितनी छलाँगे घोड़े की एक छलाँग के बराबर होंगी?


5 का पहाड़ा इस्तेमाल करो फटाफट भाग करो।

      इशारा :
10 ÷ 5  ______ 5 × 2 = ?
20 ÷ ______  4 ______
15 ÷ 5  ______ ______
40 ÷ ______  8 ______
20 ÷ 5  ______ ______
______ ÷ 5  6 ______
25 ÷ 5  ______ ______
______ ÷ 5  3 ______
35 ÷ 5  ______ ______
______ ÷ 5  2 ______

Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×