Advertisements
Advertisements
प्रश्न
लोहे को जंग से बचाने के लिए दो तरीके बताइए।
टिप्पणी लिखिए
उत्तर १
लोहे को जंग से बचाने के लिए दो तरीके निम्न है:
- यशदलेपन द्वारा: इस विधि में लोहे एवं इस्पात पर जिंक की पतली परत चढ़ाई जाती है।
- पेंटिंग द्वारा: इस विधि में लोहे की वस्तु पर पेंट कर देते है, ताकि इसकी सतह वायु और आर्द्रता के सीधे संपर्क में ना रहे।
shaalaa.com
उत्तर २
लोहे को जंग लगने से बचाने के उपाय:
- लोहे पर जंग लगने को उसकी सतह पर पेंटिंग, तेल लगाने, चिकनाई लगाने या वार्निश करने से रोका जा सकता है।
- जस्तीकरण लोहे को जस्ते की पतली परत से कोटिंग करके जंग लगने से बचाने का एक और तरीका है।
shaalaa.com
दैनिक जीवन में उपचयन अभिक्रियाओं का प्रभाव - संक्षारण
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
लोहे की वस्तुओं को हम पेंट क्यों करते हैं?
निम्न पद का वर्णन कीजिए तथा एक-एक उदाहरण दीजिए:
संक्षारण
कौन सी धातु आसानी से संक्षारित नहीं होती है?
मिश्रातु क्या होते हैं?
लोहे के फ्राइंग पैन (frying pan) को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन सी विधि उपयुक्त हैः
कारण बताइएः
प्लैटिनम, सोना एवं चांँदी का उपयोग आभूषण बनाने के लिए किया जाता है।