Advertisements
Advertisements
प्रश्न
माचिस की डिबिया में तीलियों की संख्या
विकल्प
30 से अधिक
30 से कम
उत्तर
30 से अधिक
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
कितने जोड़ी जूते हैं - क्या तुम अंदाज़ा लगा सकते हो?
देखो, किस तरह अलग-अलग चीज़ें समूह में रखी हैं। बिना हर चीज़ को गिने इनकी संख्या का अंदाज़ा लगाओ।
______ गिलास
देखो, किस तरह अलग-अलग चीज़ें समूह में रखी हैं। बिना हर चीज़ को गिने इनकी संख्या का अंदाज़ा लगाओ।
______ कान की बालियों की जोड़ियाँ
तुम्हारे मुँह में दाँतों की संख्या
तुम्हारी कक्षा में पेंसिलों की संख्या
साइकिल के पहिए में तीलियों की संख्या
तुम बिना गिरे अपने दाएँ पैर से लगातार कितनी बार कूद सकते हो?
तुम बिना गिरे अपने बाएँ पैर से लगातार कितनी बार कूद सकते हो?
चिपकू चूहे की खूब लंबी पूंछ है।
जब वह सो रहा था तब शरारती बिल्ली ने उसकी पूँछ को खंबों से बाँधने की सोची।
उसने सबसे बड़ी संख्या वाले खंबे से शुरू किया।एक - एक कर वह छोटी संख्या वाले खंबों से पूँछ को बाँधती चली गई।
पूँछ बाँधने में उसकी मदद करो। लेकिन ध्यान रखना कि कहीं भी पूँछ का कोई हिस्सा दूसरे हिस्से को न तो छुए न पार करे।
चित्र देखो और लिखो -
- कितने लोग गाजर उखाड़ रहे हैं?
- सबसे पहले गाजर खींचने वाला कौन था?
- बिल्ली इस लाइन में _____ स्थान पर है।
- चौथे स्थान पर गाजर उखाड़ने वाला कौन था?
- बिल्ली के आने से पहले कितने लोग गाजर उखाड़ रहे थे?
- इस लाइन में जो तीसरे नम्बर पर है उसके सिर पर टोपी लगाओ।
- इस लाइन में छठे वाले की मूँछ बनाओ।