Advertisements
Advertisements
प्रश्न
मान लो कि हवा ने कहा - जो मिट्टी में गड़े इस तंबू को उखाड़ दे, वह ज्यादा ताकतवर होगा। ऐसा होता तो कहानी में आगे क्या होता? सोचो और बताओ।
उत्तर
हवा यदि ऐसा कहती कि जो मिट्टी में गड़े इस तंबू को उखाड़ दे, वह ज़्यादा ताकतवर होगा। इस कहानी में हवा जीत जाती क्योंकि हवा के वेग से गड़े तंबू जल्दी उखड़ जाते। सूरज अपनी तपन से तंबू के रंग को उड़ा सकता था परन्तु खड़े तंबू को वह गिरा नहीं सकता था। अतः हवा की जीत निश्चित थी।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
हवा को ऐसा क्यों लगा होगा कि वह सूरज से अधिक बलवान है?
हवा आदमी का कोट कैसे उतरवा सकती थी? कोई तरकीब सोचो।
आदमी ने गर्मी लगने पर कोट उतार दिया। तुम गर्मी लगने पर क्या-क्या करती हो?
बताओ, इनमें से कौन अधिक बलवान है? तुम्हें ऐसा क्यों लगता है?
सूरज या हवा?
मुझे लगता है कि ______ अधिक बलवान है।
क्योंकि ______
बताओ, इनमें से कौन अधिक बलवान है? तुम्हें ऐसा क्यों लगता है?
हाथी या शेर?
मुझे लगता है कि ______ अधिक बलवान है।
क्योंकि ______
बताओ, इनमें से कौन अधिक बलवान है? तुम्हें ऐसा क्यों लगता है?
गर्मी या सर्दी?
मुझे लगता है कि ______ अधिक बलवान है।
क्योंकि ______
हवा ने अपनी ताकत दिखाने के लिए क्या किया?
सूरज ने अपनी ताकत दिखाने के लिए क्या किया?
ये अपनी ताकत दिखाने के लिए क्या करेंगे?
बादल
ये अपनी ताकत दिखाने के लिए क्या करेंगे?
पहाड़
ये अपनी ताकत दिखाने के लिए क्या करेंगे?
सर्दी
बलवान की जगह हम ताकतवर शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नीचे लिखे शब्दों की जगह तुम और कौन-से शब्द चुन सकती हो?
अधिक | ______ |
शरीर | ______ |
फ़ायदा | ______ |
झगड़ा | ______ |
नमस्कार | ______ |
सर्दी | ______ |