Advertisements
Advertisements
प्रश्न
मानवीय अधिवास विशिष्ट स्थानों पर ही क्यों पाए जाते हैं?
टिप्पणी लिखिए
उत्तर
- अवर्षणग्रस्त प्रदेश, रेगिस्तानी प्रदेश, अनुपजाऊ भूमि, अपर्याप्त सूर्य प्रकाश, सुस्त जलवायु आदि घटक मानवीय अधिवास के प्रतिकूल हैं।
- ऐसे प्रदेशों में कृषि तथा अन्य उद्योगों का विकास नहीं हो पाता। परिणामस्वरूप, यहाँ मानवीय अधिवास का विकास नहीं होता।
- स्वच्छ हवा, पर्याप्त सूर्य प्रकाश, पानी की उपलब्धता, उर्वर भूमि, पर्याप्त वर्षा आदि घटक मानवीय अधिवास के विकास के अनुकूल हैं।
- मानवीय अधिवास के अनुकूल घटक जिन प्रदेशों में पाए जाते हैं, उन प्रदेशों में कृषि तथा अन्य उद्योगों का विकास तीव्र गति से होता है। परिणामस्वरूप, ऐसे प्रदेशों में मानव अधिवास का विकास होता है। इस प्रकार मानवीय अधिवास विशिष्ट स्थानों पर ही पाए जाते हैं।
shaalaa.com
मानवीय अधिवास
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?