Advertisements
Advertisements
प्रश्न
मधुमक्खी के अलावा और कौन-से कीड़े हैं, जो समूह में रहते हैं?
उत्तर
मधुमक्खी के अलावा चींटियाँ समूह में रहती हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
मधुमक्खियाँ तथा तितलियाँ फूलों पर क्यों आते हैं? पता करो।
जब मधुमक्खी उड़ती है, तो कैसी आवाज़ होती है? वैसी आवाज़ निकालो।
मधुमक्खी का चित्र कॉपी में बनाओ। उसमें रंग भी भरो तथा अपना मनपसंद कोई नाम रखो।
तुमने किस-किस रंग का शहद देखा है?
क्या तुम्हारे घर में शहद इस्तेमाल होता है? किस-किस काम के लिए?
तुमने चींटियों का बिल कहाँ-कहाँ देखा है?
चींटियों की कतार को देखो और बताओ कि उनका रंग कैसा है?
क्या तुम्हें कभी चींटी ने काटा है? कैसी थी वह– काली या भूरी, छोटी या मोटी या किसी और तरह की?
कुछ छोटी और बड़ी चींटियों को ध्यान से देखो। चींटियों के कितने पैर होते हैं?
- बड़ी चींटी के पैर
- छोटी चींटी के पैर
तुम अकसर मूँगफली खाकर उसके छिलके फेंक देते होगे। चलो, उन्हीं छिलकों से रंग-बिरंगे कीड़े-मकौड़े बनाने की कोशिश करो। उन पर रंग भरना न भूलना।