Advertisements
Advertisements
प्रश्न
नहर और रेलवे परिवहन के सापेक्षिक लाभ क्या-क्या हैं?
संक्षेप में उत्तर
उत्तर
नहर तथा रेलवे परिवहन के सापेक्षिक लाभ निम्नलिखित हैं
- नहरों के सापेक्षिक लाभ
- नहरों द्वारा खानों से कोयले और लोहे जैसे भारी पदार्थों को कारखानों तक ले जाना काफी सरल हो गया है।
- नहरों द्वारा माल का आयात व निर्यात सबसे सस्ता पड़ता था।
- बड़े-बड़े नगरों को जब इन नहरों से मिला दिया गया तो शहरवासियों को सस्ते परिवहन भी उपलब्ध हुए।
- अन्य साधनों की अपेक्षाकृत नहरों द्वारा की जाने वाली यात्रा में कम समय लगता था।
- रेलवे परिवहन के सापेक्षिक लाभ
- इंग्लैंड के औद्योगीकरण में रेलवे का काफी सराहनीय योगदान रहा है।
- रेल परिवहन से पूर्व यात्रियों को नहरों में यातायात के साधनों से यात्रा करते समय अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उन्हें उन परेशानियों से छुटकारा मिल गया। रेल की गति नहर के यातायात की साधनों की अपेक्षा तीव्र थी और उस पर बाढ़, सूखे यो तूफान का प्रभाव नहीं पड़ता था।
- रेल संचार का सबसे सस्ता व सरल साधन है जिससे लोगों को यात्रा करने में आराम हो गया।
shaalaa.com
शहर, व्यापार और वित्त
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?