Advertisements
Advertisements
प्रश्न
नीचे दी गई कृति करने पर कौन-से बदलाव दिखाई देंगे यह लिखकर उनका कारण स्पष्ट कीजिए।
तनु HCL में जिंक ऑक्साइड मिलाया और उसी प्रकार तनु NaOH में जिंक ऑक्साइड मिलाया।
टिप्पणी लिखिए
उत्तर
जब जिंक ऑक्साइड को HCl में मिलाया जाता है, तो जिंक क्लोराइड और पानी उत्पन्न होता है। इस अभिक्रिया में, जिंक ऑक्साइड क्षारकीय होता है, जिससे यह सिद्ध होता है कि यह उभयधर्मी है। जिंक ऑक्साइड को NaOH में मिलाने पर सोडियम जिंकेट (Na2ZnO2) और पानी उत्पन्न होता है। इस अभिक्रिया में, जिंक ऑक्साइड अम्लीय होता है, जिसके कारण यह उभयधर्मी होता है, क्योंकि यह दोनों अम्लीय और क्षारकीय गुणधर्म दिखाता है।
shaalaa.com
क्षारकों की अभिक्रिया
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?