हिंदी

नीचे दिए गए आँकडों के आधार पर निम्नलिखित में से प्रबलतम ऑक्सीकरण कर्मक को ज्ञात कीजिए। - Chemistry (रसायन विज्ञान)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

नीचे दिए गए आँकडों के आधार पर निम्नलिखित में से प्रबलतम ऑक्सीकरण कर्मक को ज्ञात कीजिए।

`"E"_("Cr"_2"O"_7^(2-)//"Cr"^(3+))^⊖`= 1.33 V  `"E"_("Cl"_2//"Cl"^-)^⊖` = 1.36 V

`"E"_("MnO"_4^-//"Mn"^(2+))^⊖` = 1.51 V   `"E"_("Cr"^(3+)//"Cr")^⊖` = - 0.74 V

विकल्प

  • Cl-

  • Mn2+

  • `"MnO"_4^-`

  • Cr3+

MCQ

उत्तर

`"MnO"_4^-`

स्पष्टीकरण -

धातु आयन के मानक अपचयन विभव का धनात्मक मान जितना अधिक होगा, उसकी ऑक्सीकरण क्षमता उतनी ही अधिक होगी।

तब से, `"E"_("MnO"_4^-//"Mn"^(2+))^⊖` इसका मान 1.51 V के बराबर है इसलिए यह सबसे मजबूत ऑक्सीकरण एजेंट है।

shaalaa.com
गैल्वैनी सेल
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 3: विद्युत् रसायन - अभ्यास [पृष्ठ ३६]

APPEARS IN

एनसीईआरटी एक्झांप्लर Chemistry [Hindi] Class 12
अध्याय 3 विद्युत् रसायन
अभ्यास | Q I. 9. | पृष्ठ ३६

संबंधित प्रश्न

कौन-सा सेल कॉपर इलेक्ट्रोड के मानक इलेक्टोड विभव का मापन करेगा?


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?


जब सेल में कोई धारा प्रवाहित न हो रही हो तो इलेक्ट्रोडों के विभवों में अन्तर को ______ कहते हैं।


Al2O3 से एक मोल ऐलुमिनियम प्राप्त करने के लिए आवश्यक आवेश की मात्रा है।


Cu2+/Cu मानक इलेक्ट्रोड विभव का धनात्मक मान दर्शाता है कि ______।

  1. यह अपोउपचायक युग्म, H+/H2 युग्म की तुलना में प्रबल अपचायक है।
  2. यह अपोउपचायक युग्म, H+/H2 युग्म की तुलना में प्रबल ऑक्सीकारक है।
  3. Cu अम्ल से H2 को विस्थापित कर सकता है।
  4. Cu अम्ल से H2 को विस्थापित नहीं कर सकता है।

क्या `"E"_"cell"^⊖` अथवा Δr G कभी भी शून्य के बराबर हो सकता है?


एक गैल्वेनी सेल का विद्युत् विभव 1.1V है। यदि इस सेल पर 1.1V का विपरीत विभव लगाया जाए तो सेल की सेल अभिक्रिया और सेल से प्रवाहित हो रहे विद्युत् प्रवाह पर क्या प्रभाव पड़ेगा?


अभिकथन​ - ​Cu हाइड्रोजन की तुलना में कम क्रियाशील है।

तर्क - `"E"_("Cu"^(2+)//"Cu")^⊖` ऋणात्मक है।


चित्र पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

  1. इलेक्ट्रॉन प्रवाह की दिशा दर्शाने के लिए चित्र को पुन: बनाइए।
  2. सिल्वर प्लेट ऐनोड है अथवा कैथोड?
  3. क्या होगा यदि लवण सेतु को हटा दीया जाए?
  4. सेल कार्य करना कब समाप्त कर देगा?
  5. कार्यरत सेल में Zn2+ तथा Ag+ आयनों की सांद्रता किस प्रकार प्रभावित होगी?
  6. सेल समाप्त हो जाने के पश्चात Zn2+ आयनों तथा Ag+ आयनों की सांद्रता किस प्रकार प्रभावित होती है?

गैल्वेनी सेल की emf और सेल अभिक्रिया की गिब्ज़ ऊर्जा में क्या संबंध है? गैल्वेनी सेल से अधिकतम कार्य कब प्राप्त होता है?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×