Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्न में से कौन पर्यावरण-मित्र व्यवहार कहलाते हैं-
विकल्प
बाजार जाते समय सामान के लिए कपड़े का थैला ले जाना
कार्य समाप्त हो जाने पर लाइट (बल्ब) तथा पंखे का स्विच बंद करना
माँ द्वारा स्कूटर से विद्यालय छोड़ने के बजाय तुम्हारा विद्यालय तक पैदल जाना
उपरोक्त सभी
उत्तर
बाजार जाते समय सामान के लिए कपड़े का थैला ले जाना तथा कार्य समाप्त हो जाने पर लाइट (बल्ब) तथा पंखे का स्विच बंद करना तथा माँ द्वारा स्कूटर से विद्यालय छोड़ने के बजाय तुम्हारा विद्यालय तक पैदल जाना।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
ऐसे दो तरीके सुझाइए जिनमें जैव निम्नीकरणीय पदार्थ पर्यावरण को प्रभावित करते हैं।
ओज़ोन किसी पारितंत्र को किस प्रकार प्रभावित करती है।
आप कचरा निपटान की समस्या कम करने में क्या योगदान कर सकते हैं? किन्हीं दो तरीकों का वर्णन कीजिए।
हमारे द्वारा उत्पादित अजैव निम्नीकरणीय कचरे से कौन-सी समस्याएँ उत्पन्न होती हैं?
यदि हमारे द्वारा उत्पादित सारा कचरा जैव निम्नीकरणीय हो तो क्या इनका हमारे पर्यावरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा?
पदार्थों के निम्नलिखित वर्गों में से कौन-से वर्ग/वगों में केवल गैर-जेवनिम्नीकरणीय वस्तुएँ शामिल हैं?
- लकड़ी, कागज, चमड़ा
- पोलीथीन, प्रक्षालक, PVC
- प्लास्टिक प्रक्षालक, घास
- प्लास्टिक, बैकेलाइट, DDT
दिए गए गए चित्र में एक पिरैमिड में विभिन्न पोषी स्तर दिखाए गए हैंबताइए कि किस पोषी स्तर पर सबसे अधिक ऊर्जा उपलब्ध होती है?
जैवनिम्नीकरणीय और ग़ैर-जैवनिम्नीकरणीय पदार्थों के बीच अंतर बताइए। इनके उदाहरण दीजिए।
निम्नलिखित कथन/परिभाषा के लिए एक शब्द का सुझाव दीजिए :
वे जीव जो अपने भोजन के लिए उत्पादकों पर प्रत्यक्ष रूप से अथवा अप्रत्यक्ष रूप से निर्भर होते हैं
उर्वरक उद्योगों के उपोत्पाद कौन-से होते हैं? पर्यावरण पर वे क्या प्रभाव डालते हैं?