Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्न स्थिति में बल लगाने वाला कारक, तथा जिस वस्तु पर बल लग रहा है, उनको पहचानिए। स्थिति में जिस रूप में बल का प्रभाव दिखाई दे रहा है उसे भी बताइए।
दंत मंजन की ट्यूब से पेस्ट बाहर निकालना।
उत्तर
दंत मंजन की ट्यूब से पेस्ट बाहर निकालने के लिए बल लगाने वाला कारक माँसपेशियाँ (पेशीय बल) है तथा बल ट्यूब पर लगता है, जिससे ट्यूब की आकृति में परिवर्तन से पेस्ट बाहर निकलता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
एक धनुर्धर लक्ष्य पर निशाना साधते हुए अपने धनुष को खींचती है। तब वह तीर को छोड़ती है जो लक्ष्य की ओर बढ़ने लगता है। इस सुचना के आधार पर निम्नलिखित प्रकथनों में दिए गए शब्दों का उपयोग करके रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।
तीर की गति की अवस्था में परिवर्तन के लिए उत्तरदायी बल का प्रकार ______ बल का उदाहरण है।
आप अपने हाथ में पानी से भरी एक प्लास्टिक की बाल्टी लटकाए हुए है। बाल्टी पर लगने वाले बलों के नाम बताइए। विचार-विमर्श कीजिए की बाल्टी पर लगने वाले बलों द्वारा इसकी गति की अवस्था में परिवर्तन क्यों नहीं होता।
किसी उपग्रह को इसकी कक्षा में प्रमोचित करने के लिए किसी रॉकेट को ऊपर की ओर प्रक्षेपित किया गया। प्रमोचन मंच को छोड़ने के तुरंत बाद रॉकेट पर लगने वाले दो बालों के नाम बताइए।