Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित भिन्नार्थक शब्दों के अर्थ लिखिए :
पवन – ______
पावन – ______
उत्तर
पवन – वायु
पावन – पवित्र
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
समूह में से विसंगति दर्शाने वाला कृदंत/तद्धित शब्द चुनकर लिखिए -
मानवता, हिंदुस्तानी, ईमानदारी, पढ़ाई
निम्नलिखित वाक्य में आए हुए शब्दों के वचन परिवर्तन करके वाक्य फिर से लिखिए
वह कोई बनावटी सतह की चीज है।
जानकारी दीजिए
संतोष श्रीवास्तव जी लिखित साहित्यिक विधाएँ- ________________________
उपसर्गयुक्त शब्द लिखिए:
उपसर्गयुक्त शब्द लिखिए:
प्रत्यययुक्त शब्द लिखिए
ता
(१) ____________
(२) ____________
(३) ____________
अखबार के दफ्तर से आए दो युवकों से मिले लेखक केअनुभव को अपने शब्दों में लिखिए ।
निम्नलिखित रस के उदाहरण दीजिए:
भयानक
प्रेमचंद लिखित निम्नलिखित रचनाओं का वर्गीकरण कीजिए -
(कफन, प्रतिज्ञा, बूढ़ी काकी, निर्मला, नमक का दरोगा, गोदान, रंगभूमि, सेवासदन)
कहानी | उपन्यास |
लिखिए :
निम्नलिखित पात्रों की विशेषताएँ -
अलोपीदीन
भारतेंदु ने कुल के गर्व को दुहराने के बजाय देश के गर्व को दुहराया....’ पाठ के आधार पर बताइए।
निम्नलिखित भिन्नार्थक शब्दों के अर्थ लिखिए :
वस्तु – ______
वास्तु – ______
कोष्ठक की सूचना के अनुसार काल परिवर्तन करके वाक्य फिर से लिखिए-
वे वास्तविकता की ओर अग्रसर हो रहे हैं। (सामान्य भूतकाल)
कोष्ठक की सूचना के अनुसार काल परिवर्तन करके वाक्य फिर से लिखिए -
आकाश का प्यार मेघों के रूप में धरती पर बरसने लगता है। (पूर्ण वर्तमानकाल)
कोष्ठक की सूचना के अनुसार काल परिवर्तन करके वाक्य फिर से लिखिए -
आप सबको जीत सकते हैं। (सामान्य भविष्यकाल)
लिखिए :
बड़ दादा केअनुसार आदमी ऐसेहोतेहैं-
(१) ____________
(२) ____________
(३) ____________
लिखिए :
वन के बारे में इसने यह कहा -
(१) बड़ दादा ने - ____________
(२) घास ने - ____________
(३) शेर ने - ____________
लिखिए :
मछुवा-मछुवी की दिनचर्या
निम्नलिखित शब्दों के लिए उचित शब्द समूह का चयन कीजिए:
अभक्ष्य |
जो खाने के अयोग्य हो / जो खाया नहीं गया। |
अदृश्य |
जो दिखाई न दे / जो दिखाई नहीं देता । |
अजये |
जिसे जीता न जा सके / जिसे जीतना कठिन हो । |
शोषित |
जिसका शोषण किया गया है / जो शोषण करता है। |
कृशकाय |
जिसका शरीर कुश (घास) के समान हो / जो बहुत दुबला-पतला हो । |
सर्वज्ञ |
जो सब कुछ जानता हो / जो सब जगह व्याप्त है। |
समदर्शी |
जो सबको समान दीखता है / जो सबको समान दृष्टि से देखता है। |
मितभाषी |
जो कम बोलता है / जो मीठा बोलता है। |
अति से तो अमृत भी जहर न जाता है. इस कार पर अपने विचार प्रकट कीजिए।
दी गई शब्द पहेली से प्रसिद्ध रचनाकारों के नाम ढूँढ़कर उनकी सूची तैयार कीजिए
निम्नलिखित शब्दों के लिए उचित शब्द समूह का चयन कीजिए:
अजेय-
निम्नलिखित शब्दों के लिए उचित शब्द समूह का चयन कीजिए:
सर्वज्ञ -
निम्नलिखित शब्दों के भिन्नार्थक अर्थ लिखकर उनसे अर्थपूर्ण वाक्य तैयार कीजिए:
दीया - ________ _________________________
निम्नलिखित शब्दों के भिन्नार्थक अर्थ लिखकर उनसे अर्थपूर्ण वाक्य तैयार कीजिए:
अपथ्य - ________ _________________________
निम्नलिखित शब्दों के भिन्नार्थक अर्थ लिखकर उनसे अर्थपूर्ण वाक्य तैयार कीजिए:
उद्दाम - ________ _________________________