Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित रस के उदाहरण दीजिए:
वीर
उत्तर
वीर रस : वीर रस के उदाहरण निम्नलिखित हैं :
(1) दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी।
चमक उठी सन सत्तावन में वह तलवार पुरानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी, वह तो झांसी वाली रानी थी।
(2) चला इंद्रजित अतुलित जोधा। बंधु निधन सुनि उपजा क्रोधा।।
कपि देखा दारुन भट आवा। कटकटी गर्जा अरु धावा।।
अति विशाल तरु एक उपारा। बिरथ कीन्ह लंकेश कुमारा।।
रहे महाभट ताके संगा। गहि-गहि कपि मर्दइ निज अंगा।।
तिनहि निपाति ताहिसन बाजा। भिरे जुगल मानहुँ गजराजा।।
मुठिका मारि चढ़ा तरु जाई। ताहि एक छन मुरछा आई ।।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
लिखिए :
संवादों का उचित घटनाक्रम
- "रुपये खर्च हो गए मालिक"
- "स्कूल नहीं जाता तू? अजीब है...!"
- “अरे क्या हुआ ! जाता क्यों नहीं?"
- “माँ, बाल मजदूरी अपराध है न?"
समूह में से विसंगति दर्शाने वाला कृदंत/तद्धित शब्द चुनकर लिखिए -
बुढ़ापा, पितृत्व, हंसी, आतिथ्य
जानकारी दीजिए
संतोष श्रीवास्तव जी लिखित साहित्यिक विधाएँ- ________________________
लिखिए:
लेखक की चिंता करने वाले
प्रत्यययुक्त शब्द लिखिए
इ
(१) ____________
(२) ____________
(३) ____________
निम्नलिखित रस के उदाहरण दीजिए:
करुण
लिखिए :
प्रेमचंद का व्यक्तित्व अधिक विकसित होता है, जब.....
(१) ________________________
(२) ________________________
जानकारी दीजिए:
भारतेंदु द्वारा रचित साहित्य –
निम्नलिखित भिन्नार्थक शब्दों के अर्थ लिखिए :
कृपण – ______
कृपाण – ______
निम्नलिखित भिन्नार्थक शब्दों के अर्थ लिखिए :
वस्तु – ______
वास्तु – ______
निम्नलिखित भिन्नार्थक शब्दों के अर्थ लिखिए :
शोक – ______
शौक – ______
‘ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा सफलता के सोपान हैं’, इस विषय पर अपना मत लिखिए।
पाठ केआधार पर ग्रामीण और शहरी जीवन की समस्याओं को रेखांकित कीजिए।
जानकारी दीजिए :
रेडियो रूपक की विशेषताएँ-
कोष्ठक की सूचना के अनुसार काल परिवर्तन करके वाक्य फिर से लिखिए-
आदमी यह देखकर डर गया। (पूर्ण वर्तमानकाल)
कोष्ठक की सूचना के अनुसार काल परिवर्तन करके वाक्य फिर से लिखिए -
हम स्वयं ही आपके पास आ रहे थे। (सामान्य भविष्यकाल)
लिखिए :
बड़ दादा केअनुसार आदमी ऐसेहोतेहैं-
(१) ____________
(२) ____________
(३) ____________
टिप्पणि लिखो।
बड़ दादा
जानकारी दीजिए:
जैनेंद्र कुमार की कहानियों की विशेषताएँ।
लिखिए :
मछुवा-मछुवी की कहानी का अंत
महत्त्वाकांक्षाओं का कभी अंत नहीं होता', विषय पर अपने
विचार व्यक्त कीजिए।
निम्नलिखित रसों के उदाहरण लिखिए:
वात्सल्य
निम्नलिखित शब्दों के लिए उचित शब्द समूह का चयन कीजिए:
अजेय-
निम्नलिखित शब्दों के भिन्नार्थक अर्थ लिखकर उनसे अर्थपूर्ण वाक्य तैयार कीजिए:
जलज - ________ _________________________
निम्नलिखित शब्दों के भिन्नार्थक अर्थ लिखकर उनसे अर्थपूर्ण वाक्य तैयार कीजिए:
अपथ्य - ________ _________________________