हिंदी

निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्रलेखन कीजिए। बधाई पत्र - अपने मित्र के जन्मदिन पर -

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्रलेखन कीजिए।

दीर्घउत्तर

उत्तर

30/A, स्नेह कुंज,
मुम्बई।
दिनांक - 08 अगस्त 2020

प्रिय मित्र अंबुज,

आशा है कि तुम और तुम्हारा परिवार कुशल-मंगल से हो। मुझे और मेरे परिवार को तुम्हारी बहुत याद आती है। जन्मदिवस के उपलक्ष्य में तीन दिन पहले ही मुझे तुम्हारा निमंत्रण-पत्र प्राप्त हुआ। पिछले साल हम तुम्हारा जन्मदिन साथ नहीं मना सके। तुम्हें तुम्हारा जन्मदिन बहुत-बहुत बधाई हो। यह अत्यंत सौभाग्य की बात है कि अगले हफ्ते ही मेरे विद्यालय की भी छुट्टियाँ घोषित हुई है और इस शुभ अवसर पर मैं तुम्हारे साथ ही रहूँगा। तुम्हें यह जानकर अत्यधिक प्रसन्नता होगी कि मैंने तुम्हारे लिए तुम्हारी पसंद के अनुरुप एक प्यारा-सा तोहफा लिया है जो तुम्हें अवश्य पसंद आएगा। तुम्हारा जन्मदिन तुम्हारे लिए अनेक खुशियाँ लाए, यही मेरी कामना है और तुम अपने जीवन में ढेर सारी खुशियाँ हासिल करो।

वैसे तो तुम्हारे जन्मदिन पर मैं तुम्हारे साथ ही रहूँगा लेकिन फिर भी मेरा मन तुम्हें बार-बार शुभकामनाएँ देना चाहता है ताकि तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहे। चाचा जी एवं चाची जी को मेरा प्रणाम कहना और अन्य छोटे एवं बड़ों को उचित अभिवादन।

तुम्हारा मित्र,
रुचिर
20, सतीनंद कॉलोनी,
गोखले चौक, पुणे।

shaalaa.com
पत्रलेखन
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×