Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित जानकारी पर आधारित पत्र लेखन कीजिए-
रूपा सिंह, 9/20 दादर, मुंबई से अपने मित्र/सहेली रूपेश कुमार A/30, तिलकामांझी, भागलपुर को उसके परीक्षा में पास होने पर बधाई पत्र लिखती है।
संक्षेप में उत्तर
उत्तर
दिनांक: 25 जुलाई, 2020
प्रिय मित्र,
रूपेश कुमार,
A/30, तिलकामांझी,
भागलपुर।
सप्रेम नमस्कार,
मुझे यह जानकर बड़ी ही प्रसनता हुई कि तुमने बोर्ड की परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त की है। तुम्हें मालूम नहीं होगा कि यह समाचार मेरे लिए कितना महत्त्पूर्ण है। आशा करती हूँ कि तुम आगे भी ऐसे ही सफलता प्राप्त करोगे।
अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना।
तुम्हारी शुभेच्छुक
रूपा सिंह
9/20, दादर,
मुंबई।
shaalaa.com
पत्रलेखन
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?