Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित में से किन परिस्थितियों में हाइड्रोजन गैस के अणुओं के मध्य दूरी बढ़ेगी?
- बंद पात्र में भरी हाइड्रोजन गैस पर दाब बढ़ाकर
- कुछ हाइड्रोजन गैस का पात्र से रिसाव होने पर
- हाइड्रोजन गैस के पात्र का आयतन बढ़ाकर
- पात्र का आयतन बढ़ाये बिना पात्र में अधिक हाइड्रोजन गैस मिलाने पर
विकल्प
(i) तथा (iii)
(i) तथा (iv)
(ii) तथा (iii)
(ii) तथा (iv)
उत्तर
कुछ हाइड्रोजन गैस का पात्र से रिसाव होने पर तथा हाइड्रोजन गैस के पात्र का आयतन बढ़ाकर
स्पष्टीकरण -
एक गैस का कोई निश्चित आकार या आयतन नहीं होता है। गैस उसी बर्तन का आयतन तथा आकार ग्रहण कर लेता है, जिसमें उसे रखा जाता है।
अत: यदि हाइड्रोजन गैस के पात्र से रिसाव होने पर, गैस का घनत्व कम हो जायेगा तथा गैस फैल कर बर्तन का आयतन ग्रहण कर लेगा। गैस के फैलने की स्थिति में गैस के कणों के बीच दूरी बढ़ जायेगी।
दूसरा यदि गैस के पात्र का आयतन बढ़ा दिया जाता है, तो भी गैस के कण बर्तन को पूरी तरह भरने के लिए फैल कर पात्र का आयतन ले लेता है, इस स्थिति में भी गैस के कणों के बीच दूरी बढ़ जायेगी।
अत: विकल्प (ii) तथा (iii) सही उत्तर है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्नलिखित में से सही कथन का चयन कीजिए -
निम्नलिखित में से कौन-सी परिस्थिति जल के वाष्पन में वृद्धि करेगी?
किसी विचाराधीन जल के नमूने का क्वथन सामान्य ताप एवं दाब पर 102°C पर हुआ। क्या जल शुद्ध है? क्या यह जल 0°C पर जमेगा? टिप्पणी कीजिए।
रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए -
ठोस अवस्था का ______ अवस्था से गुजरे बिना सीधे गैस अवस्था में परिवर्तन ______ है।
'परासरण एक विशिष्ट प्रकार का विसरण है। टिप्पणी कीजिए -
बर्फ के रूप में जल शीतलन प्रभाव रखता है जबकि भाप के रूप में जल गंभीर जलन कर सकता है। इन प्रेक्षणों को समझाइए।