Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित में से किस जलीय विलयन का क्वथनांक उच्चतम होना चाहिए?
विकल्प
1.0 M NaOH
1.0 M Na2SO4
1.0 M NH4NO3
1.0 M KNO3
उत्तर
1.0 M Na2SO4
स्पष्टीकरण -
1.0 एम Na2SO4 समाधान में हॉफ कारक, i > 1 और अन्य तीन दिए गए इलेक्ट्रोलाइट्स की तुलना में अधिकतम है। तो, 1.0 एम Na2SO4 के मामले में पृथक्करण की सीमा उनके 1.0 एम समाधान में अन्य दिए गए इलेक्ट्रोलाइट्स की तुलना में उच्चतम उपज अधिकतम आयन होगी।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
दो द्रव A और B एक विशिष्ट संघटन में न्यूनतम क्वथनांकी स्थिरक्वाथी बनाते हैं तब ______।
समपरासरी विलयनों में ______ समान होने चाहिए।
- विलेय
- घनत्व
- क्वथनांक में उन्नयन
- हिमांक में अवनमन
समपरासरी विलयनों में ______।
- विलेय और विलायक वही होते हैं।
- परासरण दाब समान होता है।
- विलेय और विलायक वही हो भी सकते हैं और नहीं भी।
- विलेय हमेशा एक ही होता है विलायक अलग हो सकता है।
स्पष्ट कीजिए कि 1 मोल NaCl को एक लिटर जल में मिलने पर जल के क्वथनांक में वुद्ध क्यों होती है, जबकि एक लिटर जल में एक मोल मेथिल ऐल्कोहॉल घोलने पर जल का क्थनांक कम हो जाता है।
जलीय जीव, गरम जल की तुलना में ठंडे जल में अधिक सहज क्यों महसूस करते है?
पर्वतीय क्षेत्रों में हिम आच्छादित सड़कों को साफ करने में नमक का छिड़काव किस प्रकार सहायता करता है। इस प्रक्रिया से संबंधित परिघटना की व्याख्या कीजिए।
प्रतिलोम परासरण को संपन्न करने के लिए उपयोग में आने वाले अर्धपारगम्य झिल्ली के निर्माण के लिए एक पदार्थ का उदाहरण दीजिए।
अभिकथन - मेथिल ऐल्कोहॉल को जल में घोलने से जल का क्वथनांक बढ़ता है।
तर्के - वाष्पशील ठोस को वाष्पशील विलयन में मिलाने से क्वथनांक में उन्नयन प्रेक्षित होता है।
अभिकथन - जब एक अर्धपारगम्य झिल्ली द्वारा एक विलयन को शुद्ध विलायक से पृथक किया जाता है तो शुद्ध विलायक की ओर से विलायक के अणु झिल्ली में से होकर विलयन की ओर जाते हैं।
तर्के - विलायक का विसरण उच्च सांद्रता वाले विलयन क्षेत्र से निम्न सांद्रता वाले विलयन क्षेत्र की ओर होता है।
परासरण के जैविक तथा औद्योगिक अनुप्रयोगों की विवेचना कीजिए।