Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 25 से 30 शब्दों में लिखिए:
'उसी उदार से धरा कृतार्थ भाव मानती' - 'मनुष्यता' कविता से उद्धृत इस पंक्ति के आधार पर बताइए कि 'धरा' किसका आभार मानती है? और क्यों?
लघु उत्तरीय
उत्तर
धरती उन उदार व्यक्तियों का आभार व्यक्त करती है जिनमें परोपकार की भावना होती है। जो व्यक्ति समाज के हर प्राणी को अपना मानकर समाज के कल्याण के लिए अपना सबकुछ त्याग देता है, धरती उसकी ऋणी बन जाती है। ऐसे महापुरुषों का नाम युगों-युगों तक सम्मानपूर्वक स्मरण किया जाता है। करुणा और सहानुभूति के माध्यम से धरती को वश में किया जा सकता है। यदि मनुष्य के हृदय में सभी प्राणियों के प्रति करुणा, दया और सहानुभूति का भाव हो, तो धरती भी उसके प्रति समर्पित हो जाती है।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?