Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न का लगभग 40 शब्दों में उत्तर दीजिए:
‘कैमरे में बंद अपाहिज’ कविता – आज के मीडिया पर प्रासंगिक व्यंग्य है, कैसे?
संक्षेप में उत्तर
उत्तर
‘कैमरे में बंद अपाहिज’ कविता में कवि ने मीडिया की संवेदनहीनता पर व्यंग्य किया है। यह कविता दिखाती है कि लोग अपने कार्यक्रम के प्रचार और धन कमाने के लिए दूसरों की भावनाओं का शोषण करते हैं। मीडिया दुःख और करुणा जैसी भावनाओं को बेचकर अपनी आय बढ़ाने का प्रयास करता है। वे कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए पीड़ितों से उल्टे-सीधे और असंवेदनशील प्रश्न पूछते हैं, जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुँचती है। इस प्रकार, यह कविता आज के मीडिया की उस प्रवृत्ति को उजागर करती है, जहाँ वास्तविक सहानुभूति के बजाय टीआरपी (TRP) और लाभ को प्राथमिकता दी जाती है। इसलिए यह कविता आज के समय में भी पूरी तरह प्रासंगिक है।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?