Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित प्रतिरूप में से चार और परिमेय संख्याएँ लिखिए:
`(-1)/6, 2/(-12), 3/(-18), 4/(-24)`
उत्तर
दी गई परिमेय संख्याएँ हैं `(-1)/6, 2/(-12), 3/(-18), 4/(-24)`
दी गई परिमेय संख्याओं को गौर करने पर पता चलता है कि दूसरी परिमेय संख्या पहली के अंश तथा हर में 2 से गुणा करने पर, तीसरी परिमेय संख्या दूसरी के अंश तथा हर में 3 से गुणा करने पर तथा चौथी परिमेय संख्या तीसरी परिमेय संख्या के अंश तथा हर में 4 से गुणा करने पर प्राप्त होती हैं।
अर्थात
`(-1)/6, (1 xx 2)/(- 6 xx 2), (1 xx 3)/(-6 xx 3), "तथा" (1 xx 4)/(- 6 xx 4)`
अत: इन्हीं प्रतिरूप की चार और परिमेय संख्याएँ हैं
`(1 xx 5)/(- 6 xx 5) = 5/(-30)`
तथा, `(1 xx 6)/(- 6 xx 6) = 6/(- 36)`
तथा, `(1 xx 7)/(-6 xx 7) = 7/(- 42)`
तथा, `(1 xx 8)/(-6xx 8) = 8/(- 48)`
अत: दी गई परिमेय संख्याओं के प्रतिरूप की चार और परिमेय संख्याएँ हैं
`5/(-30), 6/(-36), 7/(- 42) "और " 8/(- 48)`
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
ऐसे पाँच परिमेय संख्याएँ लिखिए जो 2 से छोटी हो।
−2 से बड़ी पाँच परिमेय संख्याएँ लिखिए ।
एक संख्या रेखा खींचिए और उस पर निम्नलिखित परिमेय संख्याओं को निरूपित कीजिए:
`7/8`
निम्नलिखित परिमेय संख्या को उनके सरलतम रूप में लिखिए:
`(-8)/10`
संकेतों >, < और = में से सही संकेत चुन कर रिक्त स्थान को भरिए:
`(-4)/5square(-5)/7`
संकेतों >, <, और = में से सही संकेत चुन कर रिक्त स्थान को भरिए:
`(-7)/8square14/(-16)`
संकेतों >, < और = में से सही संकेत चुन कर रिक्त स्थान को भरिए:
0 `square (-7)/6`
निम्नलिखित परिमेय संख्याओं को आरोही क्रम में लिखिए:
`(1)/3,(-2)/9,(-4)/3`
`(-5)/7, -3` से ______ है।
किसी स्कूल के कुल विद्यार्थियों में से `2/5` विद्यार्थी कार से स्कूल आते हैं, जबकि `1/4` विद्यार्थी बस से स्कूल आते हैं। अन्य विद्यार्थी स्कूल पैदल आते हैं, जिनमें से `1/3` स्वयं पैदल चल कर आते हैं तथा शेष अपने माता-पिता के साथ पैदल चल कर आते हैं। यदि 224 विद्यार्थी स्वयं पैदल चल कर स्कूल आते हैं, तो उस स्कूल में कुल कितने विद्यार्थी हैं?