Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित पठित पद्यांश पढ़कर दी गई सूचनाओं के अनुसार कृतियाँ कीजिए।
यह बताओ तुम्हारे नोट कहाँ हैं ? |
(1) संजाल पूर्ण कीजिए। (2)
(2) (i) ऐसे शब्द जिनका अर्थ निम्न शब्द हो- (1)
- गरजना - ______
- सिक्का - ______
(ii) वचन परिवर्तन करके वाक्य फिर से लिखिए- (1)
बच्चों की गुल्लक तक देख डाली।
(3) प्रस्तृत हास्य-व्यंग्य का भावार्थ 25 से 30 शब्दों में लिखिए । (2)
उत्तर
(1)
(2) (i)
- गरजना - जोर से कड़क कर बोलना
- सिक्का - मुद्रा
(ii) बच्चे की गुल्लक तक देख डाली।
(3) कुछ गलत सूचनाओं के आधार पर, आयकर एजेंसी लेखक के घर पर छापा मारती है। इस मामले में अधिकारी विभिन्न विषयों पर लेखक से सवाल करते हैं, और बेचारा लेखक उसके निजी जीवन के मुद्दों पर चर्चा करके जवाब देता है। नतीजतन, एक हास्यपूर्ण स्थिति होती है। फलत: एक हास्य-व्यंग्य की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।