Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित समुच्चय सीमित है या अनंत है, कारणसहित लिखिए।
C = आपकी पाठशाला के कक्षा 9 वीं में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों का समुच्चय
उत्तर
C = आपकी पाठशाला के कक्षा 9 वीं में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों का समुच्चय
चूँकि, समुच्चय C के तत्वों की संख्या गिनती संभव होती है।
∴ C सीमित समुच्चय है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्नलिखित समुच्चयों से कौन-से समुच्चय समान हैं और कौन-से समान नहींं हैं, यह कारणसहित स्पष्ट कीजिए।
- A = {x | 3x - 1 = 2}
- B = {x | x प्राकृत संख्या है, किंतु x न तो अभाज्य संख्या और न ही संयुक्त (भाज्य) संख्या है}
- C = {x | x ∈ N, x < 2}
निम्नलिखित समुच्चय रिक्त समुच्चय हैं या नहीं, यह कारणसहित स्पष्ट कीजिए।
B = {x | x2 = 0}
निम्नलिखित समुच्चय सीमित है या अनंत है, कारणसहित लिखिए।
A = {x | x < 10, x यह प्राकृत संख्या}
निम्नलिखित समुच्चय सीमित है या अनंत है, कारणसहित लिखिए।
B = {y | y < -1, y यह पूर्णांक संख्या}
निम्नलिखित समुच्चय सीमित है या अनंत है, कारणसहित लिखिए।
आपके गाँव के निवासियों का समुच्चय
निम्नलिखित समुच्चय सीमित है या अनंत है, कारणसहित लिखिए।
पूर्ण संख्याओं का समुच्चय
P = {1, 2, 3, ........., 10}, यह किस प्रकार का समुच्चय है?
M ∪ N = {1, 2, 3, 4, 5, 6} और M = {1, 2, 4} तो निम्नलिखित में से N यह समुच्चय कौन-सा है?
निम्नलिखित में से कौन-सा समुच्चय रिक्त समुच्चय है?
N ∩ W समुच्चय निम्नलिखित समुच्चयों में से कौन-सा?