Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित समुच्चयों में से कौन-सा समुच्चय किस समुच्चय का उप समुच्चय है यह स्पष्ट कीजिए।
X = सभी चतुर्भुजों का समुच्चय
Y = सभी सम चतुर्भुजों का समुच्चय
S = सभी वर्गों का समुच्चय
T = सभी समांतर चतुर्भुजों का समुच्चय
V = सभी आयतों का समुच्चय
उत्तर
- सम, वर्ग, समांतर और आयताकार सभी चतुर्भुज हैं।
∴ Y ⊆ X, S ⊆ X, T ⊆ X, V ⊆ X - हर वर्ग एक सम, समांतर चतुर्भुज और आयत है।
∴ S ⊆ Y, S ⊆ T, S ⊆ V - प्रत्येक सम और आयत एक समांतर है।
∴ Y ⊆ T, V ⊆ T
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
रिक्त स्थान में प्रतीक ⊂ या ⊄ को भर कर सही कथन बनाइए:
{x : x एक सम प्राकृत संख्या है} _____ {x : x एक पूर्णांक है}
{a, e} ⊂ {x : x अंग्रेजी वर्णमाला का एक स्वर है।}
मान लीजिए कि A = {1, 2, {3, 4}, 5}। निम्नलिखित कथन सही है या गलत और क्यों?
1 ⊂ A
मान लीजिए कि A = {1, 2, {3, 4}, 5}। निम्नलिखित कथन सही है या गलत और क्यों?
{1, 2, 5} ∈ A
मान लीजिए कि A = {1, 2, {3, 4}, 5}। निम्नलिखित कथन सही है या गलत और क्यों?
{1, 2, 3} ⊂ A
P (A) के कितने अवयव हैं, यदि A= ϕ?
निम्नलिखित अंतराल को समुच्चय निर्माण रूप में लिखिए:
[-23, 5)
निम्नलिखित समुच्चयों में से कौन किसका उपसमुच्चय है, इसका निर्णय कीजिए:
A = {x : x ∈ R तथा x2 – 8x + 12 = 0 को संतुष्ट करने वाली सभी वास्तविक संख्याएँ x}, B = {2, 4, 6}, C = {2, 4, 6, 8, ...}, D = {6}.
मान लीजिए कि P(A) = P(B), सिद्ध कीजिए कि A = B.
यदि A = {a, b, c, d, e}, B = {c, d, e, f}, C = {b, d}, D = {a, e} तो निम्नलिखित कथन सत्य है या असत्य है लिखिए।
D ⊆ A