Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरमचिन्ह लगाकर वाक्य फिर से लिखिए :
उसने सोचा लेकिन धीरे से बुदबुदाई अरे भीतर तो आने दो
उत्तर
उसने सोचा लेकिन धीरे से बुदबुदाई, "अरे भीतर तो आने दो!"
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
नीचे दिए गए वाक्य में उचित विराम-चिह्न लगाइए:
घर के बाहर सारा सामान बिखरा पड़ा था
नीचे दिए गए वाक्य में उचित विराम-चिह्न लगाइए:
सिपाही ने कहा ठहर तुझे अभी मजा चखाता हूँ
निम्नलिखित वाक्यों में उचित विरामचिन्हो का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
मैंने कराहते हुए पूछा मैं कहाँ हूँ
निम्नलिखित वाक्यों में उचित विरामचिन्हो का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
मँझली भाभी मुट्ठी भर बुँदियाँ सूप में फेंककर चली गई
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरामचिह्न का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
जल्दी-जल्दी पैर बढ़ा
निम्नलिखित वाक्यों में उचित विरामचिन्हो का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
मानो उनकी एक आँख पूछ रही हो कहो कविता कैसी रही
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरमचिन्ह लगाकर वाक्य फिर से लिखिए :
संदर्भ लकीर कहानी संग्रह से
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरमचिन्ह लगाकर वाक्य फिर से लिखिए :
मल्लिका क्षण भर चुपचाप उसकी तरफ देखती रहती है क्या हुआ है माँ
वाक्य में यथास्थान विराम-चिह्नों का प्रयोग कीजिए:
घूम फिरकर शाम को हम कलिंगवुड बीच पर पहुँचे
निम्नलिखित वाक्य में यथास्थान उचित विरामचिह्नों का प्रयोग कीजिए:
नाम तो सुंदर है मैंने स्वीकार किया।