Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित वाक्य में यथास्थान उचित विरामचिह्नों का प्रयोग कीजिए:
आवाज को अवरुद्ध कर दूँगा मेरी उपयोगिता ही समाप्त हो जाएगी
उत्तर
आवाज को अवरुद्ध कर दूँगा, मेरी उपयोगिता ही समाप्त हो जाएगी।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
नीचे दिए गए वाक्य में उचित विराम-चिह्न लगाइए:
रीना सुहेल कविता और शेखर खेल रहे थे
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरामचिह्नों का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
केवल टीका नथुनी और बिछिया रख लिए थे
निम्नलिखित वाक्यों में उचित विरामचिन्हो का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
टाँग का टूटना यानी सार्वजनिक अस्पताल में कुछ दिन रहना
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरामचिह्न का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
जल्दी-जल्दी पैर बढ़ा
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरमचिन्ह लगाकर वाक्य फिर से लिखिए :
संदर्भ लकीर कहानी संग्रह से
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरमचिन्ह लगाकर वाक्य फिर से लिखिए :
मल्लिका क्षण भर चुपचाप उसकी तरफ देखती रहती है क्या हुआ है माँ
निम्नलिखित विरामचिह्नों का उपयोग करते हुए लगभग १० वाक्यों का परिच्छेद लिखिए :
विरामचिह्न युक्त परिच्छेद |
| - ? ; , ! ' ' " " × × × ______ o ______ ........ ( ) { } [ ] ^ : - |
_________________________ |
________________________ |
वाक्य में यथास्थान विराम-चिह्नों का प्रयोग कीजिए:
घूम फिरकर शाम को हम कलिंगवुड बीच पर पहुँचे
निम्नलिखित वाक्य में यथास्थान उचित विराम चिहनों का प्रयोग करें-
मैंने कहा वाह बहुत अच्छे
निम्नलिखित वाक्य में यथास्थान उचित विराम-चिह्नों का प्रयोग करके वाक्य फिर से लिखिए।
उन्होंने पूछा यह कौन-सा महीना चल रहा है