Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित विषय पर लगभग 120 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए:
स्वप्न में प्रिय अभिनेता/अभिनेत्री से भेंट
लेखन कौशल
उत्तर
स्वप्न में प्रिय अभिनेता/अभिनेत्री से भेंट
स्वप्न में मेरी भेंट मेरे प्रिय अभिनेता अमिताभ बच्चन से हुई। वह ऐसे अभिनेता हैं जो प्रत्येक भूमिका को सहजता से आत्मसात कर निभाते हैं। चाहे वह कॉमेडी हो या एक्शन, हर किरदार में वह परिस्थिति के अनुसार खुद को ढाल लेते हैं। 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद भी उनकी आँखों की चमक और आवाज़ की गूंज आज भी बरकरार है। मैंने स्वप्न में देखा कि के.बी.सी. के सेट पर मुझे प्रतिभागी के रूप में आमंत्रित किया गया है। अमिताभ जी बड़ी सरलता से मुझसे प्रश्न पूछ रहे हैं और मैं उनके उत्तर धैर्यपूर्वक दे रही हूँ। अन्त में मैं के.बी.सी. प्रतियोगिता जीत जाती हूँ और मुझे अमिताभ जी के हाथों से एक करोड़ का चेक प्राप्त होता है।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?