Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित विषय पर लगभग 70 से 80 शब्दों में निबंध लिखिए:
मैं पृथ्बी बोल रही हूँ...
उत्तर
मैं पृथ्बी बोल रही हूँ...
हाँ, मैं पृथ्वी बोल रही हूँ। प्रकृति के समस्त ग्रहों में मेरा आकार काफी विशाल हैं। मेरे भूभाग पर मानव व जीव जन्तु बसते है जो मुझे धरती माता कहकर पुकारते हैं। मैं भी सभी सजीवों को अपने पुत्र के समतुल्य मानकर उनका भरण पोषण करती हूँ। मैं अपने इन बेटों को प्रसन्न चित देखकर खुश होती हूँ तथा हर संभव इनकी मदद करना चाहती हूँ। मेरे समतल एवं उपजाऊ भूभाग का उपयोग ये लोग कृषि व पौधों को उगाने के लिए करते हैं। अन्न, सब्जियां एवं फल फूलों से ये अपने उदर की भूख को शांत करते हैं। करोड़ो प्रजातियों के जीव जन्तु एवं वृक्ष मेरी सतह पर मिलजुलकर रहते हैं।
मेरा जन्म कैसे हुआ इसके बारे में सभी का अलग-अलग मत है कि मेरा जन्म अंतरिक्ष में हुए जोरदार धमाके से हुआ था जब धमाका हुआ तो चारों ओर धूल के कण और पत्थर के टुकड़े गुरुत्वाकर्षण की शक्ति की वजह से आपस में जुड़ने लगे और मेरा जन्म हुआ लेकिन धार्मिक लोग ये भी मानते हैं कि मेरा जन्म भगवान के द्वारा हुआ है। मेरा जन्म कैसे भी हुआ हो लेकिन मैं सबको जानती हूं मैं किसी के साथ भेदभाव बिल्कुल नहीं करती। मेरे अंदर सभी को हवा, पानी आदि बराबर मिलता है मैं किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती। मुझमें बहुत सारे ऐसे वीर और महा योद्धाओ ने जन्म लिया है जिनपर मुझे गर्व है। मेरी गोद मे ही दानवीर कर्ण जैसे महादानी जिनको मैं हमेशा याद रखूंगी ने जन्म लिया है मेरी गोद मे ही भगवान श्री राम और भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लेकर हमेशा हमेशा के लिए पापियों का नाश कर दिया है।
पर मनुष्य अपने थोड़े से फायदे के लिए मेरे अंदर रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग करके मुझे बंजर कर देते हैं इससे धरती को बहुत नुकसान पहुंचता है। आज हम देखें तो मनुष्य ने मेरी इस पृथ्वी पर बहुत सारे प्रदूषण किए हैं जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण आदि प्रदूषणों की वजह से मनुष्य को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
आज मैं अपने सभी पुत्रों व पुत्रियों से निवेदन करती हूँ कि आप मुझे कष्ट न पहुंचाए। मैं आपकी माँ हूँ और निरंतर आपके भले की कामना करती हूँ। मेरे दो बेटे किसान और सेना का जवान हमेशा मेरी इज्जत को अपनी इज्जत मानकर अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर देते हैं। यदि आप मुझे अपनी माँ मानकर मेरी सेवा करेगे तो मैं भी आपकी रक्षा हर पल करती रहूँगी।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
मेरा देश भारत विषय पर 200 शब्दों का निबंध लिखिए।
‘विश्वबंधुता वर्तमान युग की माँग’ विषय पर अस्सी से सौ शब्दों में निबंध लिखिए।
वैचारिक निबंध: सेल्फी: सही या गलत
कल्पनाप्रधान निबंध: यदि श्यामपट बोलने लगा......
कल्पनाप्रधान निबंध: यदि किताबें न होतीं
चरित्रात्मक निबंध: मेरा प्रिय रचनाकार
'यदि मैं बादल होता......' विषय पर लगभग सौ शब्दों में निबंध लिखिए |
‘देश की उन्नति में युवाओं का योगदान’ विषय पर अपने विचारों की मौखिक तथा लिखित अभिव्यक्ति कीजिए।
‘मेरी अविस्मरणीय सैर’ विषय पर अस्सी से सौ शब्दों में निबंध लिखिए।
निम्नलिखित एक विषय पर लगभग ८० से १०० शब्दों में निबंध लिखिए:
पुस्तक की आत्मकथा
निम्नलिखित विषय पर लगभग ८० से १०० शब्दों में निबंध लिखिए:
मेरा भारत देश
निम्नलिखित विषय पर 200 शब्दों में रचनात्मक लेखन लिखिए:
दुर्घटना से देर भली
निम्नलिखित विषय पर 60 - 70 शब्दों में निबंध लिखिए:
मेरा प्रिय नेता
निम्नलिखित विषय पर 80 से 100 शब्दों में निबंध लिखिए:
मेरा प्रिय त्योहार
निम्नलिखित विषय पर 60 से 70 शब्दों में निबंध लिखिए:
मैं पेड़ बोल रहा हूँ ...
निबंध लिखिए:
मेरे प्रिय साहित्यकार
निम्नलिखित दिए गए शीर्षक पर लगभग 120 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए।
जैसे ही मैंने अलमारी खोली
निम्नलिखित दिए गए शीर्षक पर लगभग 120 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए।
मैच खेलने का अवसर
नीचे दिए गए अप्रत्याशित विषय पर लगभग 120 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए।
दिया और तूफ़ान : मानव जीवन का सत्य
निबंध लिखिए:
वृक्षारोपण
निम्नलिखित विषय पर लगभग 120 शब्दों में लघुकथा लिखिए।
"अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत"
निम्नलिखित विषय पर लगभग 80 से 100 शब्दों में निबंध लिखिए।
यदि मोबाइल न होता
निम्नलिखित विषय पर लगभग (80-100) शब्दों में निबंध लिखिए।
समय बड़ा बलवान
निबंध लिखिए:
मोबाइल शाप या वरदान
निम्नलिखित विषय पर लगभग 80 से 100 शब्दों में निबंध लिखिए:
पर्यावरण सुरक्षा में पक्षियों की भूमिका
‘प्रदूषण मुक्त त्योहार’ इस विषय पर निबंध लिखिए।
पुढील घटक (फूल) तुमच्याशी बोलत आहे, अशी कल्पना करून त्या घटकाचे (फुलाचे) आत्मवृत्त लिहा.
रामवृक्ष बेनीपुरी द्वारा लिखित ‘गेंहूँ बनाम गुलाब’ निबंध पढ़िए और उसका आकलन कीजिए ।