Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित युगल का यौगिकों में विभेद के लिए एक रासायनिक परीक्षण दीजिए।
मेथिलऐमीन एवं डाइमेथिलऐमीन
उत्तर
मेथिलऐमीन एवं डाइमेथिलऐमीन के बीच भेद करने के लिए कार्बिलऐमीन परीक्षण किया जाता है।
कार्बिलऐमीन परीक्षण: ऐलिफैटिक एवं एरोमैटिक प्राथमिक ऐमीन, क्लोरोफॉर्म और एथेनॉलिक पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड के साथ गर्म करने पर तेज़ दुर्गंध वाले आइसोसायनाइड्स या कार्बाइलऐमीन बनाते हैं। मेथिलऐमीन (जो कि एक ऐलिफैटिक प्राथमिक ऐमीन है) यह परीक्षण सकारात्मक देता है, जबकि डाइमेथिलऐमीन यह परीक्षण सकारात्मक नहीं देता है।
\[\ce{\underset{{मेथिलऐमीन (1°)}}{CH3 - NH2} + CHCl3 + 3KOH ->[\Delta] \underset{\underset{{(तीव्र गंध)}}{{मेथिल कार्बिलऐमीन}}}{CH3 - NC} + 3KCl + 3H2O}\]
\[\ce{\underset{{डाइमेथिलऐमीन}}{(CH3CH2)2NH} ->[CHCl3/KOH {(ऐल्कोहॉली)}][{ऊष्मा}] {कोई अभिक्रिया नहीं। }}\]
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्नलिखित को उनके बढ़ते हुए क्षारकीय प्रबलता के क्रम में लिखिए-
C2H5NH2, C6H5NH2, NH3, C6H5CH2NH2 तथा (C2H5)2NH
निम्नलिखित को उनके बढ़ते हुए क्षारकीय प्रबलता के क्रम में लिखिए-
C2H5NH2, (C2H5)2NH, (C2H5)3N, C6H5NH2
सोडियम कार्बोनेट विलयन की उपस्थिति में मेथिल आयोडाइड के आधिक्य द्वारा ऐनिलीन के ऐल्किलन में उत्पन्न होने वाले उत्पादों के लिए अभिक्रिया लिखिए।
निम्नलिखित युगल का यौगिकों में विभेद के लिए एक रासायनिक परीक्षण दीजिए।
ऐनिलीन एवं N-मेथिलऐनिलीन
निम्नलिखित को क्रम में लिखिए।
pKb मान के घटते क्रम में –
C2H5NH2, C6H5NHCH3, (C2N5)2NH एवं C6H5NH2
निम्नलिखित को क्रम में लिखिए।
क्षारकीय प्राबल्य के बढ़ते क्रम में –
C6H5NH2, C6H5NHCH3, C6H5CH2NH2
निम्न परिवर्तन निष्पादित कीजिए।
ऐनिलीन से p-ब्रोमोऐनिलीन
निम्नलिखित अभिक्रिया को पूर्ण कीजिए।
\[\ce{C6H5NH2 + CHCl3 + ({ऐल्कोहॉली}) KOH ->}\]
ऐलीफैटिक प्राथमिक ऐमीन की नाइट्रस अम्ल से अभिक्रिया लिखिए।
निम्नलिखित का संभावित कारण बताइए।
ऐरोमैटिक ऐमीनों की तुलना में ऐलीफैटिक ऐमीनों प्रबल क्षारक होते हैं।