Advertisements
Advertisements
प्रश्न
पानी पार करने के और क्या तरीके हो सकते हैं?
उत्तर
पानी को पुल के अलावे नाव, जहाज, हवाई जहाज से या तैर कर पार किया जा सकता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
अपनी टीचर की मदद से चार-पाँच बाँसों को बाँध कर एक छोटा-सा पुल बनाओ। उस पर चल कर देखो।
- तुम्हें कैसा लगा?
- गिरे तो नहीं?
अपने दादा-दादी से पता करो कि उनके बचपन के समय में पुल कैसे होते थे?
उस पुल का चित्र कॉपी में बनाओ। पुल पर चलती ट्रेन, गाड़ियाँ, जानवर और लोग दिखाना मत भूलना।
क्या तुम भी कभी उँट-गाड़ी या ताँगे पर बैठे हो? कहाँ? खुद चढ़े थे या किसी ने बिठाया था?
क्या तुम्हारे इलाके में भी इस तरह की गाड़ी होती है?
क्या तुम कुछ पक्षियों को उनकी आवाजों से पहचान सकते हो? कितनों की आवाज खुद निकाल सकते हो? आवाज़ निकालो।
क्या स्कूल पहुँचने में तुम्हें भी कोई परेशानी होती है?
क्या तुम्हारे स्कूल में भी सज़ा मिलती हैं? किस तरह की सज़ा मिलती है?
यदि तुम्हारा ऐसी किसी घटना से सामना हो तो तुम किसे बताओगे?
कैसे शिकायत दर्ज करोगे?