हिंदी

पापा ने कहा, “अपना ठेला मैं स्टेशन के पास ही खड़ा करूँगा।” अगर तुम पापा की जगह होतीं तो ठेला कहाँ लगातीं? ऐसा तुमने क्यों तय किया? - Hindi (हिंदी)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

पापा ने कहा, “अपना ठेला मैं स्टेशन के पास ही खड़ा करूँगा।”

अगर तुम पापा की जगह होतीं तो ठेला कहाँ लगातीं? ऐसा तुमने क्यों तय किया?

एक पंक्ति में उत्तर

उत्तर

स्टेशन के ही पास मैं भी ठेला लगाती क्योंकि वहाँ पर आइसक्रीम खूब बिकेगा।

shaalaa.com
पापा जब बच्चे थे
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 4: पापा जब बचचे थे - पापा जब बचचे थे [पृष्ठ २९]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Hindi - Rimjhim Class 4
अध्याय 4 पापा जब बचचे थे
पापा जब बचचे थे | Q (क) | पृष्ठ २९

संबंधित प्रश्न

पापा ने जितने काम सोचे, उनमें से तुम्हें सबसे दिलचस्प काम कौन-सा लगता है? क्यों?


क्या तुम्हें भी घर में बताया जाता है कि तुम्हें बड़े होकर क्या काम करना है? कौन-कौन कहता है? क्या कहता है?


अपने घर के किसी भी एक सदस्य से उसके काम के बारे में जानकारी हासिल करो।

उस काम को अच्छी तरह करने के लिए कौन-कौन सी बातें मालूम होनी चाहिए ?


शुरू-शुरू में पापा चौकीदार बनना चाहते थे।
चौकीदार रात को काम करते हैं। इसके अलावा और कौन-कौन से कामों में रात को जागना पड़ता है।


पापा कई तरह के काम करना चाहते थे।

क्या तुम किसी व्यक्ति को जानते हो जो एक से ज्यादा तरह के काम करता है? उस व्यक्ति के बारे में बताओ।


पापा अपने पैर से कान के पीछे नहीं खुजा पाते थे। आओ देखें, तुम कौन-कौन से काम कर सकती हो! एक खेल खेलते हैं। खेल का नाम है-शेखचिल्ली कहता है। तुममें से एक बनेगा शेखचिल्ली। जो शेखचिल्ली कहेगा, बाकी सबको वैसे ही करना है।
शेखचिल्ली इस तरह के आदेश दे सकता है-

  • शेखचिल्ली कहता है- अपने दायें हाथ को सिर के पीछे से ले जाकर नाक को पकड़ो।
  • अपने दायें हाथ को दायीं टाँग के नीचे से ले जाकर दायाँ कान पकड़ो।
  • शेखचिल्ली कहता है- खड़े होकर झुको।।
  • अपने हाथों से पैरों को छुओ।
  • सिर अपने घुटनों से लगाओ।

ध्यान रहे, तुम्हें केवल वही आदेश मानना है जिसके साथ जुड़ा हो-शेखचिल्ली कहता है। अगर तुमने कोई और आदेश मान लिया तो तुम खेल से बाहर हो जाओगे।


पापा के पापा को दादा कहते हैं। इन्हें तुम अपने घर में क्या कहकर बुलाओगी ?

पापा के पापा ______ माँ के पापा ______
पापा की माँ ______ माँ की माँ ______
पापा के बड़े भाई ______ माँ के भाई ______
पापा की बहन ______ माँ की बहन ______
पापा के छोटे भाई ______ बहन के पति ______

पापा को वायुयान चालक बनने की सूझी। इसके बाद उन्होंने अभिनेता बनने की सोची। इसके अलावा वह जहाज़ी भी बनना चाहते थे।

ऊपर के वाक्यों में उन्होंने और वह का इस्तेमाल पापा की जगह पर हुआ है। हम अक्सर एक ही शब्द को दोहराने की बजाय उसकी जगह किसी दूसरे शब्द का इस्तेमाल करते हैं। मैं, तुम, इस भी ऐसे ही शब्द हैं।

(क) पाठ में से ऐसे शब्दों के पाँच उदाहरण छाँटो।

(ख) इनकी मदद से वाक्य बनाओ।


नीचे लिखी पंक्ति पढ़ो। इन पंक्ति के आधार पर बताओ कि तुम पापा के बारे में क्या सोचती हो?

पापा का जवाब हमेशा अलग-अलग होता था।
ऐसा लगता है कि ______।


नीचे लिखी पंक्ति पढ़ो। इन पंक्ति के आधार पर बताओ कि तुम पापा के बारे में क्या सोचती हो?

रात में करने के लिए होता ही क्या है? रात में मैं चौकीदारी करूँगा।
ऐसा लगता है कि ______।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×