Advertisements
Advertisements
प्रश्न
पारे से भरी किसी U नली का एक सिरा किसी चूषण पंप से जुड़ा है तथा दूसरा सिरा वायुमंडल में खुला छोड़ दिया गया है। दोनों स्तंभों में कुछ दाबांतर बनाए रखा जाता है। यह दर्शाइए कि जब चूषण पंप को हटा देते हैं, तब U नली में पारे का स्तंभ सरल आवर्त गति करता है।
उत्तर
सामान्यत: U नली में द्रव (पारा) भरने पर उसके दोनों स्तंभों व में पारे का तल समान होगा। परंतु चूषण पंप द्वारा दाबांतर बनाये रखने की स्थिति में यदि स्तंभ में पारे का तल सामान्य स्थिति से y दूरी नीचे है । तो दूसरे स्तंभ में यह सामान्य स्थिति से y दूरी ऊपर होगा। अत: दोनों । स्तंभ में पारे के तलों का अंतर = 2y, चूषण पंप हटा लेने पर U नली के दायें स्तंभ में पारे पर नीचे की ओर कार्य करने वाला बल = 2y ऊँचाई के पारा स्तंभ का भार = 2y ρga.
जहाँ a = U नली स्तंभों की अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल
ρ = पारे का घनत्व; g = गुरुत्वीय त्वरण
अत: बायीं भुजा में पारा ऊपर की ओर चढ़ेगा तथा इस पर कार्य करने वाला प्रत्यानयन बल (जिसके अंतर्गत यह गति करेगा)
F = -2yρga, दोनों स्तंभों में पारे के स्तंभ की ऊँचाई समान होने की स्थिति में यदि ऊँचाई h हो तो U नली में भरे पारे के स्तंभ की कुल लंबाई = 2h अतः पारे का कुल द्रव्यमान m = 2h × ρ × a
∴ पारे की गति का त्वरण `alpha = ("F"/"m") = (-2 "y"rho"g"alpha)/(2 "h"rhoalpha) = ("g"/"h")*"y"` ...(1)
∵ (g/h) = नियतांक ⇒ α ∝ -y
यह पारे के स्तंभ की सरल आवर्त होगी, जिसका आवर्तकाल T = `2pisqrt("y"/alpha)`; परन्तु समीकरण (1) से `("y"//alpha) = "h"/"g" => "T" = 2pisqrt(("h"/"g"))`
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
नीचे दी गई प्रत्येक सरल आवर्त गति के लिए तदनुरूपी निर्देश वृत्त का आरेख खींचिएं। घूर्णी कण की आरंभिक (t = 0) स्थिति, वृत्त की त्रिज्या तथा कोणीय चाल दर्शाइए। सुगमता के लिए प्रकरण में परिक्रमण की दिशा वामावर्त लीजिए। (x को cm में तथा t को s में लीजिए।)
`x = -2 "sin"(3"t" + pi/3) `
नीचे दी गई प्रत्येक सरल आवर्त गति के लिए तदनुरूपी निर्देश वृत्त का आरेख खींचिएं। घूर्णी कण की आरंभिक (t = 0) स्थिति, वृत्त की त्रिज्या तथा कोणीय चाल दर्शाइए। सुगमता के लिए प्रकरण में परिक्रमण की दिशा वामावर्त लीजिए। (x को cm में तथा t को s में लीजिए।)
`x = "cos" (pi/6 - "t")`
नीचे दी गई प्रत्येक सरल आवर्त गति के लिए तदनुरूपी निर्देश वृत्त का आरेख खींचिएं। घूर्णी कण की आरंभिक (t = 0) स्थिति, वृत्त की त्रिज्या तथा कोणीय चाल दर्शाइए। सुगमता के लिए प्रकरण में परिक्रमण की दिशा वामावर्त लीजिए। (x को cm में तथा t को s में लीजिए।)।
x = 3sin `((2pi"t")/4)`
नीचे दी गई प्रत्येक सरल आवर्त गति के लिए तदनुरूपी निर्देश वृत्त का आरेख खींचिएं। घूर्णी कण की आरंभिक (t = 0) स्थिति, वृत्त की त्रिज्या तथा कोणीय चाल दर्शाइए। सुगमता के लिए प्रत्येक प्रकरण में परिक्रमण की दिशा वामावर्त लीजिए। (x को cm में तथा t को s में लीजिए।)
x = 2 cos πt
कोई व्यक्ति कलाई घड़ी बाँधे किसी मीनार की चोटी से गिरता है। क्या मुक्त रूप से गिरते समय उसकी घड़ी यथार्थ समय बताती है?