Advertisements
Advertisements
प्रश्न
पाठ के आधार पर ५-६ पंक्तियों में उत्तर लिखो:
भरतू रमेश के घर के बाहर किसलिए खड़ा था?
दीर्घउत्तर
उत्तर
भरतू रमेश के घर के बाहर इसलिए खड़ा था क्योंकि सरिता देवी ने उसे पढ़ने के लिए बुलाया था। वह बहुत उत्साहित था लेकिन संकोच के कारण अंदर नहीं जा पा रहा था। उसके मन में यह विचार चल रहा था कि जब बुलावा आएगा तभी वह अंदर जाएगा। वह चुपचाप खड़ा रहा और मन-ही-मन पढ़ाई की उम्मीद लेकर दरवाज़े की ओर देखता रहा। उसकी आँखों में सीखने की ललक और एक नई शुरुआत की आशा झलक रही थी।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?