Advertisements
Advertisements
प्रश्न
पाठ के आधार पर ५-६ पंक्तियों में उत्तर लिखो:
सरिता देवी की हँसी का क्या कारण था?
दीर्घउत्तर
उत्तर
सरिता देवी की हँसी का कारण यह था कि जब भरतू ने रमेश से कहा, "मैं तो पहले ही तुझे पढ़ा चुका हूँ," तो वह बात मासूम और सच्ची लगी। उसकी सरलता और आत्मविश्वास भरी बात सुनकर सरिता देवी मुस्करा दीं। उन्हें भरतू की सीखने की लगन और प्यारा अंदाज़ बहुत अच्छा लगा। यही उसकी हँसी का कारण था।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?