Advertisements
Advertisements
प्रश्न
पाठ के आधार पर कारण लिखो:
बच्चे सैर पर जाना चाहते थे।
कारण बताइए
उत्तर
हाँ, बच्चे सैर पर जाना चाहते थे। पाठ के अनुसार, जॉन ने अपने दोस्तों से कहा कि विद्यालय ने 'अपनी सैर' पर दस से पंद्रह वाक्य लिखने के लिए कहा था, इसलिए उन्होंने योजना बनाई कि वे नदी में नाव की सैर करने चलें।
लेकिन उनकी बातचीत के दौरान कई तरह के विचार आए-
- कुछ बच्चों को लगा कि नदी दूर है और जाने में पूरा दिन लग जाएगा।
- कुछ ने चिंता जताई कि बिना घरवालों की अनुमति के इतनी दूर जाना उचित नहीं होगा।
- वहीं, किसी ने सुझाव दिया कि उनके साथ कोई बड़ा भी होना चाहिए।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?