Advertisements
Advertisements
प्रश्न
पद्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 40 शब्दों में दीजिए:
'कैमरे में बंद अपाहिज' कविता के आधार पर लिखिए कि मीडिया कर्मी अपने कार्यक्रम का अंत एक खीझ भरी मुस्कुराहट के साथ क्यों करता है?
लघु उत्तरीय
उत्तर
'कैमरे में बन्द अपाहिज' कविता में मीडिया कर्मी अपने कार्यक्रम का अंत एक खीझ भरी मुस्कुराहट के साथ इसलिए करता है क्योंकि अपाहिज व्यक्ति निर्धारित समय में अपनी पीड़ा और परिस्थितियों को ठीक से व्यक्त नहीं कर पाता। सामाजिक उद्देश्य से देखने के लिए धन्यवाद देते हैं। वह खीझ भरी मुस्कुराहट के साथ अन्त इसलिए करता है क्योंकि अपाहिज व्यक्ति तय किए गए समय में अपनी पीड़ा व्यक्त नहीं कर पाता और पर्दे पर वर्वृ्त की कीमत होती है।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?