Advertisements
Advertisements
प्रश्न
पद्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 40 शब्दों में लिखिए:
'पहलवान की ढोलक' पाठ के आधार पर लिखिए कि महामारी फैलने के बाद गाँव में कैसा दृश्य उपस्थित हो गया था?
लघु उत्तरीय
उत्तर
'पहलवान की ढोलक' पाठ के आधार पर, महामारी के फैलने के बाद गाँव का दृश्य अत्यंत भयावह और हृदयविदारक हो गया था। चारों ओर मृत्यु का तांडव था, और पूरा गाँव मातम में डूबा हुआ था। लोग सुबह होते ही अपने मृत संबंधियों की लाशें उठाकर श्मशान की ओर जाते थे, ताकि उनका अंतिम संस्कार कर सकें। गाँव में सन्नाटा छाया रहता था, जिसे कभी-कभी सियारों के क्रंदन और चेचक की डरावनी आवाजें भंग करती थीं। महामारी के कारण भय और निराशा ने गाँव को जकड़ लिया था। हर घर में शोक और पीड़ा का माहौल था, और लोग असहाय महसूस कर रहे थे।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?