Advertisements
Advertisements
प्रश्न
पद्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 60 शब्दों में दीजिए:
'यह घर, वह घर सब घर एक कर देने के माने बच्चा ही जान।' |
'कविता के बहाने' से उद्धृत इन पंक्तियों के संदर्भ में लिखिए कि कवि ने बच्चों की किस विशेषता और अपनी किस असमर्थता का उल्लेख किया है? कविता और बच्चों में क्या समानता है?
उत्तर
'कविता के बहाने' से उद्धृत इन पंक्तियों में कवि ने बच्चों की कल्पनाशीलता और स्वतंत्रता की विशेषता का उल्लेख किया है। बच्चे हर चीज़ को सरल और सहजता से देखते हैं। वे किसी भी स्थान और परिस्थिति में खेल को रच लेते हैं और हर घर को अपनी कल्पना में एक बना लेते हैं। इसके विपरीत, कवि ने अपनी असमर्थता व्यक्त की है, क्योंकि वह बच्चों की इस सहजता और स्वतंत्रता को प्राप्त नहीं कर पाता। कविता और बच्चों में समानता यह है कि दोनों ही सीमाओं से परे होते हैं और स्वतः स्फूर्त होते हैं। कविता भी बच्चों के खेल की तरह कहीं भी और किसी भी परिस्थिति में जन्म ले सकती है।