Advertisements
Advertisements
प्रश्न
पकाने से पहले दालों के किसी नमूने से आप भूसे एवं धूल के कण कैसे पृथक करेंगे?
टिप्पणी लिखिए
उत्तर
दलों में मौजूद गंदगी के कणों को पानी के साथ धोने से हटा दिया जाता है। भारी होने के नाते दालें नीचे बैठ जाती हैं, जबकि भूसे एवं धूल के कण हल्के होने के कारण पानी में तैरते रहते है।
इस प्रक्रिया को अवसादन कहा जाता है। गंदा पानी निस्तारण द्वारा हटाया जा सकता है, जिससे दाल नीचे बैठ जाती है।
shaalaa.com
पृथक्करण की विधियाँ - अवसादन विधि
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?