हिंदी

प्लास्टीक का एक छोटा पैकेट लो। तराजू के एक पलड़े में उसे रखो। साबुन की टिक्की को दूसरे पलड़े में रखो। धीरे - धीरे रेत की प्लास्टिक की थैली में डालते जाओ जब तक पलड़े बराबर न - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

प्लास्टीक का एक छोटा पैकेट लो। तराजू के एक पलड़े में उसे रखो। साबुन की टिक्की को दूसरे पलड़े में रखो। धीरे - धीरे रेत की प्लास्टिक की थैली में डालते जाओ जब तक पलड़े बराबर न हो।

पैकेट को रबर चढ़ाकर या धागे से बंद कर दो। इस पर कागज़ की एक पट्टी चिपकाओ और उस पर ______ ग्राम लिख दो।

एक पंक्ति में उत्तर

उत्तर

पैकेट को रबर चढ़ाकर या धागे से बंद कर दो। इस पर कागज़ की एक पट्टी चिपकाओ और उस पर 100 ग्राम लिख दो।

shaalaa.com
कितना भरी? कितना हल्का?
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 12: कितना भरी? कितना हल्का? - कितना भरी? कितना हल्का? [पृष्ठ १३६]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Math - Magic [Hindi] Class 4
अध्याय 12 कितना भरी? कितना हल्का?
कितना भरी? कितना हल्का? | Q 9 | पृष्ठ १३६

संबंधित प्रश्न

कौन - कौन से चीजें गाडी में से उतारी जाऍं कि लादी गई कुल चीजों का वजन 700 kg से ज्यादा न रहे?


साबुन की एक नयी टिक्की लो। साबुन की टिक्की पर उसका वजन लिखा होता है। तुम इस साबुन का इस्तेमाल करते हुए अलग - अलग बात बना सकते हो।

साबुन का वजन ______ ग्राम है।


क्या इनमे से किसी भी पलड़े का कुल वजन 1 किलोग्राम है?


अंदाजा लगाओ और हर चीज का वजन लिखो - ग्राम में या किलोग्राम में।

चीजें वजन
चावल 5
चीनी 1
सरसों के दाने 10
गेहूँ 3
दाल 500
चाय 250
काली मिर्च 25

रितु अपने खिलौनों का वजन कर रही है। वह सोच रही है की क्या उसका ट्रैक्टर उसकी कार से भारी है। तुम जल्दी से ढूंढने में उसकी मदद कैसे करोगे?


अंदाजा लगाओ की कौन सबसे भारी है - असली कार, बस या ट्रैक्टर?


तुमने सबसे भारी कौन - सी चीज देखी है?


अनामिका अपनी कुर्सी का वजन मशीन की मदद से जानना चाहती है।

क्या तुम इसको तोलने का तरीका बता सकते हो?


डाक दरें
डाक सामग्री डाक दरें (रुपये में)
एक पोस्ट कार्ड 0.50
छपा हुआ पोस्ट कार्ड 6.00
अंतर्देशीय पत्र 2.50

पत्र वजन से -

(i) 20 ग्राम या उससे कम

(ii) अतिरिक्त 20 ग्राम के लिए

5.00

 

2.00

पार्सल का वजन -

(i) 50 ग्राम और उससे कम

(ii) अतिरिक्त 50 ग्राम के लिए

5.00

 

3.00

अगर 50 ग्राम का पत्र भेजना हो तो तुम्हे कितने पैसे देने पडेंगे?


राहुल को अपने पार्सल के लिए 25 रुपये के डाक टिकट चाहिए। वह डाकघर गया। उस समय वहाँ 1, 2, 5 और 10 रुपये के ही डाक टिकट मिल रहे थे। वह कितने अलग अलग तरीकों से 25 रुपये का टिकट खरीद सकता है?

क्या तुम पाँच अलग अलग तरीके बता सकते हो? 25 रुपये के डाक टिकट में तुम ज्यादा से ज्यादा कितने वजन का पार्सल भेज सकते हो?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×